
Cobra entered Garib Rath Express going from Jabalpur to Mumbai
Snake entered Garib Rath Express: फर्राटा मारती ट्रेन के कोच में अचानक सांप दिख जाए तो दहशत पसरने के सिवाए भला और क्या होगा! डर का कुछ ऐसा ही माहौल तब बन गया जब सरपट दौड़ती ट्रेन एक प्रीमियम ट्रेन में कोबरा आ गया और उसने फन फैला लिया। खतरनाक सांप को देखते ही लोग डर से सहम उठे, कोच में अफरातफरी मच गई। हालांकि सांप कुछ ही देर में कहीं दुबक गया। इस बीच डरे सहमे कुछ यात्रियों ने कोबरा का वीडियो बनाया और उसे पोस्ट कर दिया जोकि रेलवे अधिकारियों तक भी पहुंच गया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ के साथ रेलवे कर्मचारियों ने भी कोबरा को ढूंढा पर वह नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन से वह कोच हटाकर नया कोच लगा दिया।
जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में यह घटना घटी। सरपट भागती ट्रेन में अचानक एक कोबरा आ गया। कोबरा को देखते ही लोग डर से कांप उठे, कोच में अफरातफरी मच गई।
गरीब रथ एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे जबलपुर के कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के कोच नंबर G3 में यह कोबरा आया था। जैसे ही यात्रियों ने जहरीले कोबरे को देखा, उनके होश उड़ गए। रविवार को कसारा स्टेशन के पास यह घटना घटी।
कोच के कुछ यात्रियों ने कोबरा का वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद कोबरा गायग हो गया, ट्रेन के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) पहुंचने पर रेलवे कर्मचारियों ने आरपीएफ जवानों के उसे खूब ढूंढा। तब यात्रियों की मांग पर रेलवे अधिकारियों ने जी3 कोच को ट्रेन से अलग कर नया कोच लगाया।
Updated on:
23 Sept 2024 10:17 am
Published on:
22 Sept 2024 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
