जबलपुर

cm shivraj singh angry – भाजपा महामंत्री का पुलिस ने तोड़ा हाथ, सीएम ने लगा दी एसपी की क्लास – जानें पूरा मामला

सीएम की एसपी को हिदायत, आमजन की शिकायतों को गंभीरता से ले पुलिस

जबलपुरNov 27, 2017 / 10:39 am

Lalit kostha

cm shivraj singh angry at IPS shashikant in jabalpur

जबलपुर। पिछले दिनों पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए भाजपा नेताओं की बात जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पता चली तो वे गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने पुलिस कप्तान की सबके सामने ही क्लास लगा दी। उन्होंने कहा पुलिस की मनमर्जी न चले, लाठीचार्ज की नौबत क्यों आ रही है। आमजन या जनप्रतिनिधि या फिर किसी पार्टी का कार्यकर्ता उसकी बात और शिकायत सुनने के बाद ही कोई ठोस निर्णय पर पहुंचा जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जिला भाजपा नगर महामंत्री संदीप जैन व उनके साथियों पर पिछले दिनों पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें संदीप जैन की हाथ की हड्डी फ्रेक्चर हो गई। संदीप एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

mumbai to gorakhpur train time table मुंबई से गोरखपुर यूपी के बीच कर रहे रेल यात्रा तो जरूर जानें ट्रेनों की ताजा स्थिति

निजी कार्यक्रम में आए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यहां भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और शहर में जन प्रतिनिधियों और पुलिस के बीच लगातार हो रही झड़पों और टकराव की स्थिति को गंभीर माना। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला को हिदायत देते हुए कहा, इस तरह की टकराव की स्थिति दोबारा न बने। उन्होंने कहा, यही नहीं आम जनता की शिकायतों को भी गंभीरता से लें।

बड़ी खबर: मप्र के इस रूट पर 28 से चलेंगी आधा दर्जन नई ट्रेनें, इनको मिलेगा फायदा

भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री को हाल ही में पार्टी जनप्रतिनिधियों की पुलिस की ओर से की गई मारपीट की जानकारी दी। बताया गया कि पुलिस के रवैये से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष है। पुलिस बगैर संवाद किए ही लाठीचार्ज कर रही है। पार्टी पदाधिकारियों ने नगर महामंत्री संदीप जैन के साथ पुलिस की ओर से की गई मारपीट की जानकारी दी। यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री चौहान रात 9.17 बजे विमान से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

minor girl pregnant झूठे प्यार में नाबालिग हो गई गर्भवती, ऐसे हुआ खुलासा

Hindi News / Jabalpur / cm shivraj singh angry – भाजपा महामंत्री का पुलिस ने तोड़ा हाथ, सीएम ने लगा दी एसपी की क्लास – जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.