जबलपुर

CLAT 2020 : बदले पैटर्न के साथ होगा क्लैट, ज्यादा पूछे जाएंगे इंग्लिश, करंट अफेयर्स के सवाल

CLAT 2020 : बदले पैटर्न के साथ होगा क्लैट, ज्यादा पूछे जाएंगे इंग्लिश, करंट अफेयर्स के सवाल

जबलपुरDec 11, 2019 / 07:23 pm

abhishek dixit

CLAT 2020

जबलपुर. कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 का पैटर्न बदलने का फैसला किया है। क्लैट एक अंडरग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा है जिसके आधार पर देश भर के विधि संस्थानों में दाखिला होता है। एग्जाम पैटर्न में बदलाव का सबसे बड़ा मकसद छात्रों में तनाव कम करना और उनके बीच स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा देना है। जानकारों की मानें तो क्लैट को कम जटिल बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं। एग्जाम के पैटर्न को और प्रभावी बनाने की संभावना पर गौर किया जा रहा है। क्लैट 2020 पैटर्न में बदलाव का मकसद अधिक सक्षम उम्मीदवार को सीट ऑफर करना है।

नए पैटर्न पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है और इसे तैयार करने के लिए एक नई टीम का गठन किया गया है जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल के वाइस चांसलर वी विजयकुमार को कंसॉर्टियम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर के वाइस चांसलर बलराज चौहान को मंजूरी के लिए अंतिम रिपोर्ट भेजी जाएगी। क्लैट 2020 एग्जाम के कंसॉर्टियम में धर्मशास्त्र नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर; नैशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल; राजीव गांधी नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब और नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओडिशा शामिल है। क्लैट के नए पैटर्न में इंग्लिश, करंट अफेयर्स आदि पर व्यापक सवाल होंगे। सवालों की संख्या भी पहले के 200 के मुकाबले कम करके 120 से 150 कर दी जाएगी। परीक्षा 10 मई 2020 को होगी और पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू होगा।

Hindi News / Jabalpur / CLAT 2020 : बदले पैटर्न के साथ होगा क्लैट, ज्यादा पूछे जाएंगे इंग्लिश, करंट अफेयर्स के सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.