सेलिब्रेटीज स्टाइल का फैशन
फैशन के रेवोल्यूशन में अब सेलिब्रेटीज स्टाइल का फैशन भी शामिल हो चुका है। सिटी गर्ल्स अब सेलिबेटीज स्टाइल के फैशन ट्रेंड को ज्यादा फॉलो करती हैं। ऐसे में लेटेस्ट ट्रेंड भी अब सिटी में कस्टोमाइजेशन के जरिए जल्दी मिल रहा है।
फैशन के रेवोल्यूशन में अब सेलिब्रेटीज स्टाइल का फैशन भी शामिल हो चुका है। सिटी गर्ल्स अब सेलिबेटीज स्टाइल के फैशन ट्रेंड को ज्यादा फॉलो करती हैं। ऐसे में लेटेस्ट ट्रेंड भी अब सिटी में कस्टोमाइजेशन के जरिए जल्दी मिल रहा है।
ऑनलाइन स्टोर ने बढ़ाया दायरा पिछले कुछ समय से ऑनलाइन शॉपिंग का दायरा बढ़ गया है। इसके चलते लोगों को नई वैरायटीज भी आसानी ने अवेलेबल हो रही है। पहले शहर में मेट्रो सिटी का फैशन आने में समय लगता था, लेकिन अब डिजिटल स्टोर के चलते तुरंत ही कस्टमर्स को ड्रेसेज मिल जाते हैं।
टैटू क्रेजी यंगस्टर्स शहर के गर्ल्स हो या फिर बॉयज हर कोई टैटू क्रेजी नजर आ रहा है। इसके चलते कोई मां के नाम का टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं, ती कोई नेक पर स्टार्स बनवाते हैं। लोगों के फैशन और स्टाइल को बढ़ाने का काम टैटू भी कर रहा है।
मेकअप और नेल आर्ट मेकअप के जमाने में अब हर कोई सुंदर नजर आता है। एवरीडे मेकअप भी गर्ल्स के लाइफस्टाइल में शामिल हो चुका है। नेल आर्ट, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कलर भी स्टाइल स्टेटमेंट को मैनटेन कर रहे हैं।