जबलपुर। संस्कारधानी का नाता पहले से बॉलीवुड से रहा है। राज कपूर, जया बच्चन, अर्जुन रामपाल सहित मशहूर गायक आदेश श्रीवास्तव भी इस शहर से संबंध रखते हैं। हाल में एक और बाल कलाकार श्रेया ने भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया है। बाल भवन की ये आर्टिस्ट इन दिनों यू-ट्यूब पर छाई हुई है। अपने ऑडिशन में श्रेया ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का भी जिक्र किया है। शहरवासी व यहां मौजूद आर्टिस्ट श्रेया की सिलेक्शन की कामना कर रहे हैं। इस नन्ही बाल कलाकार का यदि ऑडिशन में सिलेक्शन हो जाता है तो वह भोजपुरी फिल्म में जल्दी ही नजर आएंगी। श्रेया अपने सहपाठियों और मित्रों के बीच बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। इसका नजारा ऑडिशन वीडियो में देखने मिल रहा है। Watch Video here: