जबलपुर

Cargo flight services : MP के इस शहर में शुरू होने वाली है कार्गो विमान सेवाएं, यहां अटका है मामला

Cargo flight services जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जबलपुर एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवाएं शुरू करने का प्लान बनाया।

जबलपुरDec 28, 2024 / 12:48 pm

Lalit kostha

Cargo flight services

Cargo flight services : शहर के व्यापारी और व्यवसायी कार्गो विमान के जरिए अपना सामान बाहर भेज सकें वहीं बाहर से भी सामान आसानी से आ सके, इसके लिए जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जबलपुर एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवाएं शुरू करने का प्लान बनाया। एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल की जगह कार्गो बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव बनाया, ताकि विमानों से लोड और अनलोड माल को वहां रखा जा सके। इसके लिए प्लान बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास भेजा भी गया, लेकिन वहां मामला अटक गया। चार से पांच माह बीत जाने के बाद भी वहां से क्लीयरेंस नहीं मिल सका, जिस कारण न तो निर्माण शुरू हो सका और न ही कार्गो विमान सेवाएं।

Cargo flight services : क्लीयरेंस मिलते ही बातचीत

कार्गो बिल्डिंग को क्लीयरेंस का इंतजार, हेडक्वार्टर में अटका मामला
शहर से भी शुरू होनी है कार्गो विमान सेवाएं, अनुमति मिलते ही शुरू होगा काम

इधर जैसे ही क्लीयरेंस मिलता है, तो बिल्डिंग निर्माण के साथ ही एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कार्गो विमान कम्पनियों से भी बातचीत की जाएगी। उन्हें जबलपुर में आने और यहां से जाने वाले माल की जानकारी और कार्गो विमान सेवा शुरू होने से विमान कम्पनियों को होने वाले फायदे की जानकारी दी जाएगी, ताकि यह सेवाएं शुरू हो सकें।
Cargo flight services

Cargo flight services : यहां से आता-जाता है माल

ट्रेन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, कानपुर, आगरा से माल आता है, तो वहीं इलाहाबाद, पटना, लखनऊ, कानपुर, गुजरात समेत अन्य शहरों और प्रदेशों में यहां से माल भेजा जाता है। माल लाने ले जाने के लिए जबलपुर रेल मंडल के पास 14 एसएलआर और एक लीज कंटेनर है। लेकिन ट्रेन से समय अधिक लगता है। वहीं कई बार माल कहीं और जाने की बजाय कहीं और चला जाता है। ऐसे में लम्बे समय से शहर से कार्गो विमान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी।
Cargo flight services

Cargo flight services : प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट पर सुविधा

प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट्स पर कार्गो की सुविधा है। ऐसे में वहां से कार्गो विमान भी उड़ान भरते हैं, लेकिन जबलपुर एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद से अब तक यहां कार्गो सुविधा नहीं थी, जिस कारण व्यपारियों और व्यवसाईयों को हवाई जहाज से सामान भेजने में परेशानी होती थी। यदि कुछ आवश्यक चीजें हवाई जहाज के माध्यम से दूसरे शहर या विदेश भेजनी होती थी, तो लोगों को नागपुर जाना पड़ता था।
Cargo flight services

Cargo flight services : इन्हें मिलेगा फायदा

शहर में गारमेंट क्लस्टर है, वही आईटी सेक्टर का भी बड़ा काम शहर में है। इसके अलावा कई ऐसी कम्पनियां हैं, जो देश के अन्य शहरों और विदेशों तक से सामान बुलवाती है। ऐसे में इन कम्पनियों को फायदा होगा। कार्गो विमान सेवा शुरू होने से माल भी वर्तमान समय से कम समय में पहुंच सकेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Cargo flight services : MP के इस शहर में शुरू होने वाली है कार्गो विमान सेवाएं, यहां अटका है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.