इसी प्रकार चपटा के द्वारा बहोराबाग में लगभग 2500 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत से अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान को भी आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल, परिवीक्षाधीन शशांक, एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पांडे, थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते थाने के बल के साथ तथा रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ एवं नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से , तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी मौजूद रहे।