scriptबुल्डोजर मामा का कहर, गुंडों के टूटे महल और गोदाम- देखें वीडियो | buildozer mama action against criminal in mp | Patrika News
जबलपुर

बुल्डोजर मामा का कहर, गुंडों के टूटे महल और गोदाम- देखें वीडियो

पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
 
 

जबलपुरMar 31, 2022 / 02:40 pm

Lalit kostha

action.jpg

buildozer mama

जबलपुर। गुंडा बदमाश रईस चपटा जिसके विरूद्ध 15 अपराध पंजीबद्ध है, उसके द्वारा टेढीनीम एवं बहोराबाग में लगभग 6500 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए एवं अनाधिकृत रूप से लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित मकान, दुकान एवं गोदाम को जमींदोज कर दिया गया। थाना हनुमानताल अंतर्गत बदमाश रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा पिता वसीर अहमद निवासी पचकुईया ठक्कर ग्राम ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया था। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बदमाश के बनाए गए 2 कमरे एवं गोदाम को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमींदोज किया गया।
watch action video –

इसी प्रकार चपटा के द्वारा बहोराबाग में लगभग 2500 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत से अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान को भी आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया।

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल, परिवीक्षाधीन शशांक, एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पांडे, थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते थाने के बल के साथ तथा रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ एवं नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से , तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी मौजूद रहे।

Hindi News / Jabalpur / बुल्डोजर मामा का कहर, गुंडों के टूटे महल और गोदाम- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो