
रेलवे स्टेशन
जबलपुर। रेल बजट में पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में नई रेल लाइन के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है। बजट में जबलपुर से इंदौर के बीच 342 किमी नई रेल लाइन के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रारम्भिक बजट जारी किया गया है। इसके अलावा कटनी-सिंगरौली एवं कटनी बीना के लिए तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए भी बजट जारी किया गया। बजट में पमरे की रेल लाइनों के विस्तारीकरण व निर्माण पर फोकस किया गया है। कटनी रेलखंड में सर्वाधिक राशि रेल बजट में मिली है जिससे जल्द ही रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने की आशा जागी है।
बहुप्रतिक्षित मांग थी
इंदौर जबलपुर रेल लाइन बहुप्रतिक्षित मांग थी। अभी इसके लिए बजट जारी हुआ है और यह रेल लाइन गाडरवारा से बुधनी होते हुए इंदौर के लिए प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार इसका सर्वे का काम हो चुका है अब डीपीआर सहित अन्य चीजें प्रस्तावित हैं।
कटनी के लिए खुला खजाना
लम्बे समय से प्रस्तावित कटनी में 21.05 किलोमीटर लम्बे ग्रेड सेपरेटर बाइपास के लिए भी 125 करोड़ रुपए की राशि रेल बजट में प्रस्तावित की गई है। वहीं कटनी-सिंगरौली के बीच 261 किमी रेल लाइन के लिए 300 करोड़, कटनी-बीना तीसरी लाइन 278.70 किमी. के लिए 180 करोड़ रुपए एवं सतना-रीवा 50 किमी के लिए 40 करोड़, झूकेही से कटनी की ओर कार्ड लाइन 1.6 किमी के लिए 5 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
जोन के इन रेल खंडों को भी मिली राशि
सोनतलाई-बागरातवा-पेच डबलिंग 7 किमी के लिए 20 करोड़, ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली एवं महोबा-खजुराहो की कुल 541 किमी के लिए 380 करोड़ रुपए, रामगंजमंडी-भोपाल के कुल 262 किमी. के लिए 280 करोड़ रुपए, भोपाल-बीना की 143 किमी लम्बी तीसरी लाइन के लिए 10 करोड़, गुना-रूठियाई के 20.50 किमी के लिए दो करोड, बुदनी-बरखेड़ा की 33 किमी तीसरी लाइन के लिए 60 करोड़, बीना-कोटा 282.66 किमी के लिए 240 करोड़, बरखेड़ा-हबीबगंज तीसरी लाइन 41.42 किमी. के लिए 45 करोड़, इटारसी-बुदनी तीसरी लाइन 25.09 किमी. के लिए 5 करोड व पवारखेड़ा-जूझारपुर-सिंगल लाइन फ्लाइओवर अप डाईरेक्शन 15.89 किमी. के लिए 56 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
यह है स्थिति
342 किमी डलेगी रेल लाइन इंदौर-जबलपुर के बीच
03 सौ करोड़ कटनी सिंगरौली के बीच तीसरी लाइन के लिए
180 करोड़ रुपए कटनी-बीना तीसरी लाइन के लिए
1.6 किमी झुकेही से कटनी के बीच कार्ड लाइन
Published on:
13 Jul 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
