आपको बता दें कि, 33 वर्षीय गुड्डू उर्फ रजक देवताल इलाके में अपनी मां के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक अपने जीजा और बहन के घर मेहमानी के लिए आया हुआ था। इसी दौरान उसके जीजा और बहन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उसने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें- सागर में निर्माणाधीन छत गिरने से 6 मजदूर दबे, देर रात तक चले रेस्क्यू में 1 शव मिला, 5 घायल
हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस
वहीं जब काफी देर बाद भी वो बाथरुम से बाहर नहीं निकला तो घर के बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसपर घर में मौजूद बच्चों ने बाथरूम में झांक कर देखा तो उन्हें गुडडू का शव फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। वहीं मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में केस को आत्महत्या के साथ साथ हत्या के एंगल से भी जांचा जाएगा।