script‘मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाओ, 11000 इनाम पाओ’ : विवादित बयान पर हिंदू धर्म सेना अध्यक्ष पर केस दर्ज | Bring Muslim girls away 11000 reward Hindu Dharma Sena president FIR | Patrika News
जबलपुर

‘मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाओ, 11000 इनाम पाओ’ : विवादित बयान पर हिंदू धर्म सेना अध्यक्ष पर केस दर्ज

हिंदू धर्म सेना अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

जबलपुरJul 03, 2023 / 05:16 pm

Faiz

News

‘मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाओ, 11000 इनाम पाओ’ : विवादित बयान पर हिंदू धर्म सेना अध्यक्ष पर केस दर्ज

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाने और उनसे शादी करने के एवज में हिंदू लड़कों को 11 हजार रुपए इनाम देने का वादा किया गया था। अब इस तरह के विवादित वादा करने वाले हिंदू धर्मसेना के अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि, हालही में हिंदू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की ओर से दिए गए इस विवादित बयान का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। इसके बाद ये एक्शन लिया गया है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि, वीडियो की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामले को लेकर जबलपुर सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि, हिंदू धर्मसेना अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में जबलपुर के कैंट थाने में धारा 153 (क) और 506 (सी) भारतीय दंड विधान के तहत एफाईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि, योगेश अग्रवाल के विवादित बयान का वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच में पुष्टि होने के बाद ही आगे की कारर्वाई की जाएगी। बता दें कि, योगेश द्वारा दिए गए इस विवादित बयान को लेकर प्रदेशभर में जमकर हंगामा चल रहा है। इस संबंध में कई मुस्लिम संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर योगेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक की तरह अब बनने जा रहा है हनुमान लोक, सुविधाएं होगीं इतनी हाईटेक जो कर देंगी हैरान


वायरल हो रहा ये वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m88we

आपको बता दें कि, 15 जून को हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि, जिस तरह मुस्लिम लड़के हमारी हिंदू बेटियों-बहनों को अपने लव जिहाद के चंगुल में फंसाकर भगा ले जा रहे हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर रहे हैं। ये बहुत ही चिंतन की बात है। हिंदू समाज में वैसे भी लड़कियों की गिनती लड़कों के मुकाबले काफी कम है। इसे देखते हुए हिंदू धर्म सेना ने ये फैसला लिया है कि, हमें न सिर्फ हिंदू बेटियों को बचाना है, बल्कि मुस्लिम बेटियों को लाना है। उसके लिए हम हिंदू नौजवानों को प्रोत्साहित करेंगे और उनको नगद 11 रुपए का इनाम भी देंगे।


‘हिंदू बेटियों को बचाओ, मुस्लिमों बेटियों भगाकर लाओ’

योगेश अग्रवाल की ओर से सामने आए विवादित बयान के वीडियो में उनकी ओर से ये भी कहा गया कि, जो हिंदू नौजवान मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाएगा और उससे शादी करेगा, उसे हिंदू धर्मसेना नगद इनाम के रूप में 11 हजार रुपए देगी। उन्होंने ये भी कहा कि, हम लोग का आह्वान करते हैं कि, ‘हिंदू बेटियों को बचाओ और मुस्लिमों बेटियों भगाकर लाओ।’


भगाकर लाना अपराध नहीं ?

यही नहीं, मीडिया द्वारा जब योगेश अग्रवाल से सवाल किया गया कि, किसी को भगाकर लाना अपराध नहीं क्या ? इसपर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि, भगाने से मतलब शादी-विवाह करने से है। अगर दोनों आपस में प्रेम करते हैं तो हमारा मकसद दोनों की शादी कराना है। हम लोग उन्हें प्रोत्साहन देंगे और कुछ मदद करके उनकी शादी भी करवाएंगे। क्योंकि हमारे हिंदू समाज में लड़कियों की कमी है। उन्होंने कहा कि, जब यहां से लड़कियां जाएंगी तो वहां से लड़कियां आनी भी तो चाहिए।


लव जिहाद मामले में सक्रीय रहती है हिंदू धर्मसेना

आपको बता दें कि, हिंदू धर्म सेना लगातार विवादों में बने रहने वाला संगठन है। संगठन का मुख्य कार्य लव जिहाद को लेकर सक्रियता रखना है। जब कभी भी ऐसा मामला सामने आता है तो हिंदू धर्म सेना उसे उठाती है। पिछले दिनों अनामिका दुबे उर्फ उजमा फातिमा के मुस्लिम युवक से निकाह करने पर हिन्दू धर्मसेना ने एसपी ऑफिस पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था।

//?feature=oembed

Hindi News / Jabalpur / ‘मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाओ, 11000 इनाम पाओ’ : विवादित बयान पर हिंदू धर्म सेना अध्यक्ष पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो