जानकारी के मुताबिक, नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार हैं। जबलपुर से फ्लाइट टेक ऑफ करने के बाद क्रू मेंबर को वॉशरुम गई थी। वहां से उन्हें से टॉयलेट रोल पर लिखा एक मैसेज मिला। जिसमें लिखा हुआ था कि ‘विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न। फौरन इसकी सूचना एरिया ट्रैफिक कंट्रोल नागपुर को दी गई। जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट करके नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
जांच करने पहुंचे आधिकारी
जैसे ही विस्फोट का लेटर मिला। वैसे ही फ्लाइट को नागपुर में लैंडिंग कराकर यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। फ्लाइट में रखें सामानों की बम स्कॉवड की टीम जांच कर रही है। जबलपुर एयरपोर्ट के अधिकारी भी नागपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यह फ्लाइट डुमना एयरपोर्ट से 8बजे निकली थी, लेकिन इसे अचानक ही 9:10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।