यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : आकाशीय बिजली गिरने से सचिव समेत 2 की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार
बेटे की मौत से सदमें में थी कविता
बताया जा रहा है कि जिस समय कविता ने जहरीला पदार्थ पिया, उस समय भाजपा नेता शिव पटेल घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिसिया तफ्तीश में अबतक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का तो पता नहीं चल सका है, लेकिन मृतका कविता पटेल बीते लंबे समय से अवसाद से ग्रस्त चल रही थीं। करीब एक साल पहले उनके 24 वर्षीय जवान बेटे की पानी में डूबकर जान चली गई थी। तभी से वो अवसाद में रहने के कारण खासा बीमार तक रहने लगी थीं। इसके बाद कुछ माह पूर्व ही उनकी बेटी का विवाह हो गया। शादी के बाद कविता और अकेला महसूस करने लगी। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इन्हीं सब हालातों के चलते उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार