जबलपुर। एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा, ये कहावत तो आपने सुनी होगी। लेकिन क्या आप नीम के गुणों को जानते हैं। इस पेड़ की पत्तियां ही नही खुशबू भी कड़वी होती हैं। फिर भी इसके गुणकारी तत्वों को नकारा नही जा सकता। सालों से नीम के पत्तों का विभिन्न पारंपरिक और आयुर्वेंदिक दवाओं में इस्तेमाल किया जाता रहा है। यहां हम आपको नीम के कुछ बेहद खास 5 गुणों के बारे में बता रहे हैं। 1. नीम की पत्तियां हमें फंगस संक्रमण से बचाती हैं जो कि हमें बुरी तरीके से परेशान करता है आंतों में संक्रमण के लिए एथलीट, दाद के इलाज में नीम का प्रयोग प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। साथ ही मुंह और त्वचा के संक्रमण से भी नीम छुटकारा दिलाती है। 2. नीम की दातून बड़ी ही कारगर साबित होती है। दांतों को मजबूत करने में। दांतो के रोगों से लडऩे में तो नीम का जबाब ही नहीं ना केवल भारत बल्कि अफ्रीका में सालों से नीम का इस्तेमाल टूथपेस्ट में होता आ रहा है। Read More: HEALTH: इन 30 दोहों में छिपी है सैकड़ों रोगों की दवा, आप भी पढ़ें… 3.नीम की पत्तियों में एंटीवायरल गुण पाया जाता है जो वायरल रोगों जैसे चिकन पॉक्स और फाउल पॉक्स से लडऩे में सालों से सहयोगी हैं। Read More: ऋषि का तप टूटा, रावण भी हुआ था मोहित, जानिए कौन हैं ‘अप्सराएं’ 4. नीम का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी तमाम दिक्कतोंं जैसे कि मुहांसे ,रंजकता,चकत्ते, आघात और अन्य त्वचा की समस्याओं से निपटने में काफी प्रमुखता से किया जाता है। 5.बाल झडऩे पर भी नीम के पानी को उपयोगी बताया गया है। पानी में नीम उबालकर उससे बाल धोने से बाल झडऩे की समस्या भी दूर होतेी है।