जबलपुर

जन्मदिन की खुशियों में पसरा मातम, थाने से चंद कदम की दूरी पर युवक की बेरहमी से हत्या

brutal murder : थाने से चंद कदमों की दूरी पर पड़ोसी दुकानदार ने युवक के सिर पर रॉड से हमले करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए परिजन ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया।

जबलपुरMay 20, 2024 / 03:59 pm

Faiz

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हत्या ( brutal murder ) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां सोनू रजक नाम के एक युवक ने मामूली बात पर रॉड से हमला कर पड़ोस के दुकानदार राहुल सिंह राजपूत की बेरहमी से हत्या तक दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई हैवो अपने बेटे के जन्मदिन के लिए अपनी दुकान से पैसे निकालने आया था। इसी दौरान पड़ोस के दुकानदार ने मामूली बात पर रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस तरह जन्मदिन की खुशियों के बीच परिवार में मातम पसर गया है। मृतक का नाम राहुल सिंह राजपूत बताया जा रहा है। घटना के बाद राहुल को दो निजी अस्पतालों में ले जाने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ें- शराब छोड़ने का कहती थी पत्नी, पति ने बेरहमी से कर दी हत्या, एम्बुलेंस बुलाकर घर वालों को सुनाई ये कहानी

घर वालों सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

राहुल की हत्या के बाद उसके परिजन में आक्रोश फूट पड़ा। वारदात के बाद गुस्साए परिजन ने शव सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। परिजन की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी ले कड़ी कार्रवाई हो। सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किए जाने से आईटीआई – दीनदयाल चौक पर काफी देर तक आवागमन बाधित हो गया। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका।

Hindi News / Jabalpur / जन्मदिन की खुशियों में पसरा मातम, थाने से चंद कदम की दूरी पर युवक की बेरहमी से हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.