बता दें कि, ये दर्दनाक घटना शहर के बरगी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले वीआईपी रेस्ट हाउस के सामने घटी है। मदन महल इलाके के महेशपुर में रहने वाला यश अपने दोस्त आयुष विश्वकर्मा और रिश्ते के भाई नवजोत विनोदिया के साथ बरगी के पर्यटन स्थल घूमने गया था। तीनों युवक बाइक रेसिंग के शौकीन हैं। छुट्टी का फायदा उठाते हुए तीनों रेसिंग करने पायली गए थे। लौटते समय बरगी रेस्ट हाउस के पास यश की पल्सर 220 रेसिंग बाइक गड्ढे में गिरी जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गया और आगे जाकर उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। पेड़ से बाइक टकराते ही पेट्रोल की टंकी में धमाका हुआ और टंकी में भरा पेट्रोल चालक यश पर आ गया। देखते ही देखते यश पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, मची चीख पुकार
दोस्त आगे निकल गए थे, लौटकर आए तो पता चला
वहीं आयुष विश्वकर्मा और नवजोत विनोदिया काफी आगे निकल चुके थे, तब उन्हें यश तानवेश नहीं दिखा तो दोनों ही युवक अपनी बाइक से वापस लौटे। यहां उन्होंने बरगी के वीआईपी रेस्ट हाउस के पास जंगल की तरफ यश तानवेश और उसकी गाड़ी को जलते देखा। आसपास के लोगों की मदद से इसकी खबर बरगी पुलिस को दी गई। फिलहाल, इस घटना में बाइक चालक यश की दर्दनाक मौत हो गई है। यह भी पढ़ें- बाघिन के साथ शावक की ऐसी मस्ती, देखकर खुश हो जाएगा दिल, VIDEO