दरअसल, शहर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झांकी में शामिल एक ड्रोन अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक महिला और एक बच्ची घायल हो गई। आसमान से गिरे ड्रोन की चपेट में एक महिला और बच्ची आकर घायल हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में जो महिला और बच्ची घायल हुई है वो गणतंत्र दिवस समारोह में नृत्य करने आई थीं। समारोह में शामिल यह ड्रोन अचानक आसमान से नृत्य कर रही आदिवासी महिला और बच्ची पर आ गिरा। ड्रोन के अचानक के गिरने से इंदु नाम की महिला और गायत्री नाम की बच्ची घायल हो गई। तुरंत ही इंदु और गायत्री को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- मजार पर नाराज हुईं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- ‘फुटपाथ हरा पोतकर चादर चढ़ाई है’
मंत्री गोपाल भार्गव भी हादसे के वक्त समारोह में मौजूद
जिस समय यह घटना घटी उस समय मंत्री गोपाल भार्गव समारोह में मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी के चलते हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया गया। हालांकि, ड्रोन गिरने के कारण पूछे जाने का पुलिस और प्रशासन छुपाता रहा।
यहां खुलेआम घूम रहे हैं बाघ, देखें वीडियो…