अगली सुनवाई 18 जनवरी को
भोपाल मास्टर प्लान पर रिज्वॉइंडर पेश करने के लिए दी मोहलत
भोपाल सिटीजन फोरम की ओर से सेवानिवृत्त डीजीपी अरुण गुर्टु ने जनहित याचिका दायर कर भोपाल के मास्टर प्लान-2031 को चुनौती दी। याचिका में कहा गया कि टीएनसीपी संचालक ने 10 जुलाई 2020 को भोपाल का मास्टर प्लान-2031 को अधिसूचित किया है। मास्टर प्लान में पूरे ग्रीन बेल्ट को कमर्शियल कर दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ और रोहित जैन ने तर्क दिया कि बाघों के कुनबे वाले वन क्षेत्र को आवासीय घोषित कर दिया गया है। यह प्लानिंग वर्ष 2041 में भोपाल की आबादी 36 लाख होने का आकलन करते हुए की गई है, जबकि 2031 तक भोपाल की आबादी 26 लाख होने का अनुमान है। तर्क दिया गया कि मास्टर प्लान के खिलाफ 1700 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई थी। सरकार ने जल्दबाजी में वीसी के जरिए आपत्तियों की सुनवाई कर ली। गुरुवार को सरकार के जवाब को रिकॉर्ड पर लेने का निर्देश देकर कोर्ट ने रिजॉइंडर के लिए याचिकाकर्ता को समय दे दिया।