जबलपुर

दुनिया के नक्शे में आएगा भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट, आकार लेगा देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क

वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल नामांकन डोजियर की शुरूआत
 

जबलपुरNov 13, 2022 / 01:25 pm

Lalit kostha

Geo Park

जबलपुर. भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट का नाम वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल कराने का पहला चरण प्रारंभ हो गया है। नामांकन डोजियर से इसकी शुरुआत हो गई। शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय वन्यजीव संस्थान के साथ जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और जेएटीसीसी के अधिकारियों ने बेहतर डोजियर बनाने मंथन किया।

होटल कल्चुरी में शुरू हुई कार्यशाला में जीएसआई के निदेशक सुभ्रसूची सरकार ने स्थलों का तकनीकी महत्व बताया। पुरातत्व सलाहकार ओपी मिश्रा, हेमंत सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। नर्मदा घाटी में भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए नर्मदा घाटी में भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, एमपी के नामांकन डोजियर की तैयारी शुरू की गई है।

10 एकड़ जमीन पार्क के लिए

जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत कुमार सिंह ने बताया लम्हेटाघाट भेड़ाघाट में बनने वाला जियोलॉजिकल पार्क देश पहला पार्क होगा। पार्क के लिए पूर्व में 5 एकड़ जमीन लम्हेटाघाट में मिली थी, लेकिन कुछ कारणों से वहां काम नहीं कराया जा सका। अब भेड़ाघाट के पास 10 एकड़ जमीन मिल गई है। यहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

 

आज साइट विजिट करेगी टीम

भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट पहुंचकर रविवार को डब्ल्यूआईआई की टीम डोजियर के लिए तथ्यों की तलाश करेगी। भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट का पहले टेंटेटिव लिस्ट में नाम आ चुका है।

पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

कार्यशाला में उन्होंने कहा कि हमें रेफर में जाना है, डेफर कैटेगरी में नहीं। प्रदेश की विभिन्न साइट्स में भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट और सतपुड़ा रिजर्व का चयन किया गया है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुभ्रसूची सरकार ने नर्मदा घाटी के निर्माण से लेकर 220 करोड़ साल पहले से वर्तमान तक के भूविज्ञान को विस्तार से बताया। अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि यूनेस्को की साइट में शामिल होने पर जबलपुर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

सम्भावित सूची में नाम आना उपलब्धि

एमपीटीबी के संयुंक्त संचालक योजना प्रशांत सिंह बघेल ने बताया कि भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट का नाम वर्ल्ड हेरिटेज की सम्भावित सूची में आना बड़ी उपलब्धि है। इन दोनों स्थानों का वर्ल्ड हेरिटेज साइट में पहुंचाने तैयार हो रहा नामांकन डोजियर दूसरा बड़ा कदम होगा। यह ड्राफ्ट एएसआई भेजा जाएगा। भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के अधिकारी और शोधकर्ता डॉ. भूमेश सिंह भदौरिया ने बताया कि यूनेस्को हेरिटेज सूची में शामिल करने से पहले कई मापदंडों को अपनाता है।

Hindi News / Jabalpur / दुनिया के नक्शे में आएगा भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट, आकार लेगा देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.