news fact
भेड़ाघाट में अस्थाई रूप से किया गया था बंद
सैलानियों की आवाजाही के बाद भी नहीं कर पाए शुरू
करोड़ों के इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद सात महीने से लेजर शो बंद
शो के लिए करना होगा इंतजार-
लेजर शो फिर से शुरू करने के लिए नए सिरे से टेंडर होना है। चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में टेंडर जारी नहीं हो सकेगा। फिलहाल इसके शुरू होने की गुंजाइश नहीं है।
हेल्दी सीजन में आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक-
कार्तिक महीने से पर्यटन का हेल्दी सीजन शुरू हो जाता है। शरद पूर्णिमा के आसपास बड़ी संख्या में पर्यटक भेड़ाघाट पहुंचने लगते हैं। यह सिलसिला फरवरी तक जारी रहता है।
ऐसे हुए खर्च
25 लाख वाटर टैंक व कं ट्रोल रूम पर खर्च
55 लाख की लागत से एमफीथियेटर
125 लाख उपकरणों पर हुए खर्च
30 लाख पब्लिक एमिनिटी पर खर्च
10 लाख से बनाया गया टिकटिंग प्लाजा
15 लाख से पार्किंग विकास
02 लाख की डस्टबिन
05 लाख रैलिंग पर खर्च
10 लाख का सोविनियर शॉप
03 करोड़ 70 हजार प्रोजेक्ट पर खर्च हुए
लेजर शो का संचालन शुरू करने के लिए ऑपरेटिंग टीम की आवश्यकता है। इसके लिए नए सिरे से टेंडर होना है। इसके बाद ही शो शुरू हो सकेगा।
– हेमंत सिंह, सीईओ, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल