15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म और संस्कार का स्रोत है भागवत कथा

पचमठा मंदिर गढ़ा में श्रीमद् भागवत कथा

2 min read
Google source verification
bhagvat katha

bhagvat katha

जबलपुर. श्रीमद् भागवत कथा धर्म और संस्कारों का स्रोत है। गिरिराज की पूजा विधि और इंद्र का मान मर्दन से अंहकार, मायानिवृत्ति का तत्वज्ञान मिलता है। उक्त उद्गार लघु काशी पचमठा मंदिर गढ़ा में चल रही श्रीमद़भागवत कथा में रविवार को स्वामी गिरीशानंद महाराज ने व्यक्त किए। कथा व्यास ने कहा कि जिस प्रकार द्वापर युग में विषैले नाग से पानी जहरीला हो गया था, उसी प्रकार प्रदूषण के विष से हमारी नदियों का अस्तित्व संकट में हैं। संस्कारधानी के लोगों को सौभाग्य से मां नर्मदा की अविरल धारा के दर्शन हो रहे हैं। सभी को नर्मदा स्वच्छता यज्ञ में आहुति देनी चाहिए। स्वामी अखिलेश्वरानंद, स्वामी श्यामदेवाचार्य एवं आचार्य डॉ. कृष्णकांत चतुर्वेदी, नितिन बसेडि़या, सांसद राकेश सिंह, अभिषेक शर्मा, डॉ. पवन स्थापक, चंद्रकुमार भनोत, डॉ. अनुराग खरे मौजूद थे।

ज्ञान आत्मसात करना आवश्यक
पुलिस कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा
जबलपुर. श्रीमद् भागवत कथा मानव कल्याण का सम्पूर्ण सार है। प्रत्येक प्राणी को कथा का श्रवण करना चाहिए। कथा के श्रवण और ज्ञान को आत्मसात करने पर लोक और परलोक दोनों सुधर जाता है। उक्त उद्गार पुलिस कॉलोनी गढ़ा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को स्वामी रामप्रपन्नाचार्य ने व्यक्त किए। कथा में पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, शरद बेन, डॉ. अजय फौजदार, उमेश तिवारी, शुभम जैन, राजकुमार अवस्थी, पंकज दुबे, अशोक तिवारी, रामकरण मिश्रा आदि मौजूद थे।

मूर्तिकारों ने की पूजा
जबलपुर. सम्भागीय मूर्तिकार एवं हस्तकला संघ ने रविवार को बसंत पंचमी उत्सव मनाया। मां सरस्वती की पूजा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। यहां अध्यक्ष सीताराम सेन, सुरेंद्र मूर्तिकार, जगदीश परिहार, विक्रम सिंह सेंगर, संतोष प्रजापति, दुर्गा प्रसाद प्रजापति, दुर्गा सोनकर मौजूद थे।

महाआरती और प्रसाद वितरण
जबलपुर. हिंदू सेवा परिषद एवं सर्वशक्ति गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में नरघैया में मां नर्मदा दरबार स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। प्रसाद वितरित किया। अध्यक्ष अतुल जेसवानी, निखिल कनौजिया, जितेंद्र चिमनानी, धीरज ज्ञानचंदानी, लक्की गुप्ता, किशन निगम व नितिन गुप्ता मौजूद थे।