विक्टोरिया के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पंकज ग्रोवर का कहना है कि बेल पत्र का औषधीय गुण बीमारियों में फायदेमंद है, लेकिन इसकी अधिकता नुकसानदेह साबित हुई है। कई मरीज मुंह में छाले की समस्या लेकर आने वालों में महिलाएं अधिक थीं। इनकी हैबिट में बेलपत्र का नियमित सेवन कॉमन रहा है।