मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन खेती के लिए अच्छे नहीं रहेंगे। हालांकि बादलों के बरसने पर भी कोई शंका नहीं कर सकता। यदि बारिश हो गई तो किसानों को राहत मिल जाएगी। फिलहाल अच्छी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था से ही किसानों को काम चलाना पड़ेगा।
surya grahan amavasya 2017- अखंड सौभाग्य के लिए तुलसी के 108 फेरे, देखें वीडियो
…तो बिगड़ेगे हालात-
किसान अभी जैसे-तैसे नहर और पंप के धान की फसल में सिचाई कर बचाने में जुटा है, लेकिन जल्द ही बारिश नही हुई तो हालात और बिगड़ जाएगें। कृषि विभाग की मानें तो बारिश नहीं होने से सूखे की आशंका से इनकार नही किया जा सकता। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि खेतों में नमी बनाए रखने पंप से सिंचाई करते रहें, ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे। जिससे रोपा सूखेंगे नही।
सिहोरा तहसील की 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसमे धान को दस फीसदी नुकसान है। यदि बारिश नही होती तो धान की फसल को सूखे का संकट रहेगा।
– जेएस राठौर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सिहोरा