गोलबाजार में स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन
बगलामुखी मठ से निकली बारात
सम्मेलन के बाद रिश्ते हुए तय, 62 जोड़ों का विवाह
सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान समिति व जबलपुर स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में रविवार को गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो दिनी परिचय एवं विवाह सम्मेलन के तहत यहां शनिवार को मंच से विवाह योग्य -युवक युवतियों ने परिचय दिया। कई परिवारों में आपस में रिश्तों की बात तय हुई। इसके बाद सम्मेलन के दूसरे दिन विवाह समारोह आयोजित हुआ। 62 दूल्हे यहां बारात लेकर आए। मुख्य आकर्षण सिविक सेंटर बगलामुखी मठ से निकली एक साथ 13 दूल्हों की बारात थी।
माता के पूजन अर्चन के साथ बारात प्रारंभ हुई। घोडों पर 13 दूल्हे सवार थे, तो कुछ वाहनों में भी थे। परिजन नृत्य गान कर रहे थे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में जबलपुर के साथ ही इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, सतना, दमोह, रीवा जिलों सहित अन्य प्रदेशों से भी समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष मंजू सोनी, जबलपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष एड. सुनील सोनी, राजा सराफ, संतोष सराफ, देवांश, घनश्याम, योगेंद्र सोनी मौजूद थे।