जबलपुर

5.50 लाख का लोन लिया, बैंक ने वसूला ढ़ाई करोड़ का ब्याज

बैंक से ली गई रकम कर्जदार ने नहीं चुकाई तो चौबीस सालों में 18 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज सहित 2.47 करोड़ रुपए हो गया

जबलपुरApr 07, 2018 / 05:05 pm

amaresh singh

Bank charged Rs 2.5 crore interest

जबलपुर। बैंक से कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने वालों के लिए बुरी खबर है। बैंक अब कर्जदारों को अपनी गिरफ्त में लेकर ऋण वसूली कर रहा है। आमतौर पर लोग बैंकों से लोन तो ले लेते हैं लेकिन उसे चुकाने की जब बारी आती है तो आनाकानी करने लगते हैं। कई बार तो लोग लोन लेने के बाद उसे चुकाना अपना कर्तव्य नहीं समझते हैं। बाद में जब कर्ज की राशि बढ़कर बहुत ज्यादा हो जाती है तब दिमाग ठिकाने पर आता है। तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है।

बैंक से ली गई रकम नहीं चुकाई
1994 में बैंक से ली गई रकम कर्जदार ने नहीं चुकाई तो वह इन चौबीस सालों में 18 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज सहित 2.47 करोड़ रुपए हो गया। रकम वसूली के लिए जब मूल कर्जदार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो उसकी जमानत लेने वाले सेना के रिटायर्ड कै प्टन को गिरफ्तार कर शुक्रवार को ऋण वसूली अधिकरण (डीआरटी) जबलपुर के समक्ष पेश किया गया। आरोपी ने पांच लाख रुपए जमा किए, साथ ही हर दो माह में ५-५ लाख चुकाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर डीआरटी ने उसे जमानत पर रिहा किया। 1994 में भोपाल निवासी लखनलाल दुबे ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 5.45 लाख रुपए लोन लिया था। बतौर गारंटर कमालखेड़ी, बाबई जिला होशंगाबाद निवासी तत्कालीन आर्मी कैप्टन नरेंद्र पांडे ने लखनलाल के कर्ज की जमानत ली थी। प्रतिवर्ष18 प्रतिशत ब्याज की दर से कर्ज की राशि लगातार बढ़ते-बढ़ते 2018 तक दो करोड़ 47 लाख रुपए हो गई तो मामला ऋण वसूली अधिकरण जबलपुर के समक्ष पेश किया गया। डीआरटी ने 29 लाख रुपए तय करते हुए इसकी वसूली के निर्देश दिए। इसके बावजूद भी कर्जदार दुबे व जमानतदार कैप्टेन पांडे ने कर्ज की रकम लौटाने के कोई प्रयास नहीं किए। इस पर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Hindi News / Jabalpur / 5.50 लाख का लोन लिया, बैंक ने वसूला ढ़ाई करोड़ का ब्याज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.