ये है मामला
नगीना मस्जिद गोहलपुर के पास रहने वाले डॉ. शकील अंसारी २६ नवम्बर को घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। २७ नवम्बर को उनका शव माढ़ोताल के रैगवां हार के एक खेत में मिला था। माढ़ोताल पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।
सीडीआर से खुलासा
एएसपी तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एएसपी संदीप मिश्रा ने डॉक्टर के कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स (सीडीआर) की जांच की तो पता चला कि डॉ. अंसारी अनुराधा, रश्मि और सिमरन से बातचीत करता था। इसी दौरान पुलिस ने अनुराधा व उसके बेटे अभिषेक को गिरफ्तार किया।
पांच लाख रुपए न देने पर की हत्या
जांच में पता चला कि दोनों महिलाओं से डॉ. अंसारी के अवैध सम्बंध थे। रश्मि ने फोन कर डॉ. अंसारी को सूपाताल स्थित देह व्यापार के अड्डे पर बुलाया। वहां सिमरन भी मौजूद थी। दोनों ने डॉक्टर से मकान खरीदने के लिए पांच लाख रुपए मांगे। डॉक्टर ने रुपए देने से इनकार किया तो उन्होंने डॉ. अंसारी का गला घोंटकर हत्या कर दी। रश्मि ने पति राजकुमार व साथी अनुराधा, अभिषेक तथा सिमरन ने प्रेमी जानू और बक्का बेन को बुलाया। सभी डॉक्टर के शव को राजकुमार की कार से रैगवां हार ले गए और खेत में फेंक दिया। किसी को संदेह न हो इसलिए अनुराधा और अभिषेक घर पर थे, जबकि अन्य आरोपित शहर से बाहर चले गए।
ठिकानों पर दी दबिश
पुलिस टीम ने आरोपितों के अड्डे पर छापा भी मारा। एएसपी तिवारी के अनुसार जिस मकान से आरोपित देह व्यापार चलाते हैं, उसे अनुराधा की आईडी पर लिया गया था। इस धंधे में अनुराधा भी आरोपितों के साथ थी।
ये हुए गिरफ्तार : अनुराधा तिवारी, अभिषेक तिवारी निवासी आकाश विहार कॉलोनी, विजय नगर
ये हैं फरार : राजकुमार चढ़ार, रश्मि चढ़ार, सिमरन, बक्का बेन, जानू खान