जबलपुर

‘बाहुबली’ की बुल फाइट की तरह शूट हुई ‘मोहनजोदड़ो’ की मगरमच्छ फाइट

ऋतिक का यह लुक लोगों के लिए नया नहीं है। ऋतिक को इस पोशाक में जबलपुर में शूट करते वक्त पहले ही देखा चुका था। 

जबलपुरJun 23, 2016 / 12:46 pm

Abha Sen

Mohenjo Daro Official Trailer

जबलपुर। फिल्म के ट्रेलर में पूजा और ऋतिक के रोमांटिक सीन के अलावा जबलपुर में शूट किए गए दृश्यों को भी दिखाया गया है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इस ट्रेलर को जबरदस्त शेयर किया जा रहा है। कोई मगरमच्छ के इस दृश्य की तुलना बाहुबली फिल्म की बुल फाइट से कर रहा है तो किसी का कहना है कि इसे ठीक वैसे ही शूट किया गया है जैसे कि बाहुबली में भल्लादेव और बुल की फाइट को शूट किया गया था। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर के साथ ही ये मैसेज भी खासे शेयर किए जा रहे हैं।

ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो 12 अगस्त को रिलीज होगी, लेकिन इसका ऑफिशियल टे्रलर लांच कर दिया गया है। ऋतिक रोशन ने सोमवार को इसका ट्रेलर ट्विटर पर साझा भी किया। उन्होंने ट्वीट किया, मोहनजोदड़ो की मध्ययुगीन दुनिया में आपका स्वागत है। आशुतोष गोवारीकर निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक के किरदार की पोशाक गोवारीकर की फिल्म लगान में सुपरस्टार आमिर खान के किरदार भुवन की याद लाती है।


ऋतिक का यह लुक लोगों के लिए नया नहीं है। ऋतिक को इस पोशाक में जबलपुर में शूट करते वक्त पहले ही देखा चुका था जिसकी वजह से यह पहले ही लीक हो गया था। फिल्म में नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े एक राजकुमारी की भूमिका में हैं, जो ऋतिक के प्यार में पड़ जाती हैं।



फिल्म में अरुणोदय सिंह और कबीर बेदी खलनायक की भूमिका में हैं। सुनीता गोवारीकर और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में सुहासिनी मुले और मनीष चौधरी के साथ-साथ कई अन्य सितारे भी हैं। फिल्म मोहनजोदड़ो 2600 ई.पू. के सिंधु घाटी की सभ्यता पर आधारित है। 


फिलहाल सिंधु घाटी का ये स्थान पाकिस्तान में है। जबलपुर भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में शूट किए गए दृश्यों को फिल्म में पाकिस्तान के स्थान बताए जाएंगे। जहां ऋतिक झाडिय़ों से बनी नाव पर सवार होकर नदी मार्ग से जाते हैं और रास्ते में विशाल मगरमच्छ उन पर हमला कर देता है। जिससे ऋितक की जोरदार फाइट होती है।


Watch here Mohenjo Daro’s Official Trailer:


Hindi News / Jabalpur / ‘बाहुबली’ की बुल फाइट की तरह शूट हुई ‘मोहनजोदड़ो’ की मगरमच्छ फाइट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.