scriptpadmavati- बॉलीवुड की इस फिल्म ने Youngsters को हिस्ट्री पढऩे के लिए किया Inspire, वजह जानकार हैरान जाएंगे आप | Audiences reading their history before the release of Padmavati Movie | Patrika News
जबलपुर

padmavati- बॉलीवुड की इस फिल्म ने Youngsters को हिस्ट्री पढऩे के लिए किया Inspire, वजह जानकार हैरान जाएंगे आप

इतिहास की किताबों से दोस्ती करने सिटी बुक शॉप्स में पहुंच रहे यंगस्टर्स

जबलपुरOct 26, 2017 / 08:06 pm

deepankar roy

Padmavati

Audiences reading their history before the release of Padmavati Movie

जबलपुर। इतिहास अपने आप को दोहराता है.. यह भले बहस का मुद्दा हो या नहीं। लेकिन इतिहास की चर्चित कहानियों पर बनने वाली मूवीज लोगों को इतिहास की आेर जाने मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों फिल्म पद्मावती को लेकर हो रहा है। ये फिल्म शूटिंग के शुरुआती दिनों मेंं अपनी पटकथा को लेकर विवादों से घिर गई थी। इसके बाद फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने राजस्थान की बजाय मुंबई में अलग से सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। अब जबकि फिल्म का गाना घूमर… रिलीज हुआ है तो उसकी कहानी को लेकर भी दर्शकों में भी उत्सुकता बढ़ गई है।
पद्मावती, खिलजी और रतन सिंह
फिल्म पद्मावती की रिलीज से पहले यंगस्टर किताबों में कहानी की सच्चाई पता कर लेना चाहिए है। एक ओर जहां पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी और रावल रतन सिंह की वास्तविकता जानने को लेकर लोग उत्सुक हैं तो वहीं यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस तरह की कहानियां शुरू कहां से हुईं। इसलिए किताबों की दुकानों में बुक लवर्स की संख्या अचानक बढ़ गई है।
इतिहास को जानने का बेस्ट ऑप्शन
इतिहास को जानने का सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं बुक्स। इसलिए इन दिनों बुक शॉप्स पर फिर से हिस्ट्री और बुक लवर्स को किताबों पर्चेज करते और पढ़ते देखा जा सकता है। पद्मावती की कहानी भले Óयादा पुरानी नहीं हो, लेकिन इतिहास तो बीता हुआ दिन भी हो जाता है, जिसका नॉलेज लेने बुक लवर्स पीछे नहीं हैं। सिर्फ यही नहीं, हिस्ट्री बुक्स की डिमांड अब सिटी लाइब्रेरीज, ऑनलाइन बुक स्टोर में भी बढ़ गई है। लोग जानना चाहते हैं इतिहास में आखिर क्या-क्या छिपा हुआ है।
प्राचीन, मध्य और मॉडर्न हिस्ट्री भी
कॉम्पीटीटिव एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एन्सीएंट, मिडिवल और मॉडर्न हिस्ट्री बेहद अहम होती हैं। लेकिन अब जिस तरह से फिल्म, टीवी और देश की पॉलिटिक्स में हिस्ट्री की मुद्दे बनाए जा रहे हैं, उसे देखते हुए किताबें ही एक एेसा जरिया बन गई हैं, जिनसे असलियत का पता चल सकता है। यही नजारा सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है, जहां हर दिन इतिहास की कोई नई कहानी, सबूतों के साथ पब्लिश की जा रही है।
इन बुक्स का क्रेज
प्राचीन भारत का इतिहास
अशोक
इतिहास दर्शन
मध्यकालीन भारत
रानी दुर्गावती
अर्ली इंडिया

Hindi News / Jabalpur / padmavati- बॉलीवुड की इस फिल्म ने Youngsters को हिस्ट्री पढऩे के लिए किया Inspire, वजह जानकार हैरान जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो