ATM Fraud case : बीमार पति को साथ लेकर एटीएम से रकम निकालने पहुंची महिला का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर युवक ने 81 हजार रुपए निकाल लिए। महिला की शिकायत की जांच के बाद विजय नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कटनी के लखेरा मोहल्ला निवासी कुसुम सिंह के पति नरेंद्र सिंह राज भंवरताल स्थित पुरातत्व विभाग में चौकीदार हैं। तीन-चार माह से वे बीमार होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं। कुसुम 17 दिसंबर को पति को ऑटो में लेकर एसबीआइ चौक विजय नगर पहुंचीं।
ATM Fraud case : अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
ATM Fraud case : रुपए निकालने का प्रयास किया
उन्होंने पति का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले तो वहां मौजूद युवक ने मदद करने का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और चला गया। यहां से वे दूसरे एटीएम गईं, वहां भी रुपए नहीं निकले, तब ऑटो चालक ने बताया कि यह उनका एटीएम कार्ड नहीं है। इस दौरान नरेंद्र कुमार के मोबाइल पर 40 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। कुसुम ने 18 दिसंबर को कार्ड ब्लॉक करा दिया। इसके पूर्व भी आरोपी ने 41 हजार रुपए एटीएम से निकाले थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है।
ATM Fraud case : जेडीए का प्लॉट दिलाने के नाम पर ऐंठे तीन लाख रुपए
विजय नगर थाना क्षेत्र में जेडीए का प्लॉट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पर गुरुवार रात धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि संजय गांधी सर्वोदय नगर निवासी अभिषेक की मुलाकात दिसम्बर 2022 में सर्वोदय नगर में ही रहने वाले गुरुमूर्ति से हुई। उसने अभिषेक को बताया कि वह जेडीए के प्लॉट का आवंटन करवाता है। वह उसे भी प्लॉट दिलवा सकता है। इसके एवज में गुरुमूर्ति ने अभिषेक से दो लाख 99 हजार 761 रुपए लिए। उससे कहा कि जल्द ही वह प्लॉट आवंटित करा देगा। जब दो साल बीत जाने के बाद भी प्लॉट का आवंटन नही हुआ तो अभिषेक ने रकम वापस मांगी। गुरूमूर्ति ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। अभिषेक का आरोप है कि गुरूमूर्ति ने कई और लोगों से रुपए ऐंठे हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / ATM Fraud case : एटीएम यूजर्स सावधान, अब ऐसे हो रहा आपका अकाउंट खाली