जबलपुर

योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सक्रिय हुआ खूफिया तंत्र

यूपी में माफियाओं के एनकाउंटर के चार दिन बाद मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ…।

जबलपुरApr 13, 2023 / 02:12 pm

Manish Gite

जबलपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) अगले सप्ताह जबलपुर आ रहे हैं। उनके आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है। खूफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। योगी आदित्यनाथ संत समागम में हिस्सा लेंगे, जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ है और योगी सरकार काफी समय से माफिया और गुंडे-बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है, ऐसे में यूपी के सीएम माफियाओं के निशाने पर हैं।

 

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मंगलवार 18 अप्रैल को होने वाले संत समागम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आने वाले हैं। उनके आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। पुलिस प्रसासन के साथ ही पुलिस का खूफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का सफाया करने पर योगी आदित्यनाथ भी माफियाओं के निशाने पर हैं। इसलिए प्रशासन सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता।

योगी आदित्यनाथ श्यामदास महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। डा. स्वामी श्यामदास महाराज की दूसरी पुण्यतिथि है। इस दौरान नरसिंह मंदिर परिसर में 12 से 18 अप्रैल तक श्रीरामकथा का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान संत समागम, श्रीरामाचार्य महायज्ञ अवदेव आराधना का भी आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में देशभर के कई बड़े संत महात्मा भी हिस्सा लेने के लिए जबलपुर पहुंचेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत सोमवार को समापन समारोह में शामिल होंगे। इस धार्मिक आयोजन में दोनों ही दिग्गज श्री विग्रह का अनावरण भी करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रदीप दुबे के मुताबिक सोमवार को नरसिंह मंदिर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मोहन भागवत का संबोधन भी होगा। इसी आयोजन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसलिए भी आ रहे हैं क्योंकि गुरू अवैद्यनाथ के साथ डॉ. श्यामदास महाराज के प्रगाढ़ संबंध थे और अवैद्यनाथ योगी आदित्यनाथ के गुरू थे और उनके बाद अब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ पीठ के महंत भी हैं।

रीवा में मिला था धमकी भरा पत्र और विस्फोटक

जनवरी 2022 में मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस को एक टाइमर विस्फोटक मिला था। उसके साथ एक धमकी भरा पत्र भी था। इस पत्र के मिलने के बाद मध्यप्रदेश से लेकर यूपी तक हड़कंप मच गया था। यह उपकरण रीवा से गुजरे नेशनल हाईवे 30 पर मनगवां के पास एक पुल के नीचे पड़ा था। यह सड़क रीवा को बनारस और इलाहाबाद से जोड़ती है। हालांकि बाद में पुलिस की जांच में यह किसी शरारती तत्व की हरकत पता चली थी। यह बम भी नकली था।

 

संबंधित खबरें

UP Election : 9 दिन में पांचवीं बार हाइवे पर मिला बम टाइमर

यूपी चुनाव से रीवा का बम टाइमर कनेक्शन

 

 

यह भी पढ़ेंः

संघ प्रमुख मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ एक साथ नजर आएंगे, खुफिया तंत्र सक्रिय

Hindi News / Jabalpur / योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सक्रिय हुआ खूफिया तंत्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.