17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डन मुस्कान- एमपी की इस बेटी ने थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक

एशिया कप चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी की धूम मची

2 min read
Google source verification
Asia Cup,Asia cup 2018,

Asia Cup,Asia cup 2018,

जबलपुर. संस्कारधानी की एक बेटी ने महिला दिवस के मौके पर देशभर की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। शहर की तीरंदाज ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सफलता के झंडे गाड़े। तीरंदाज मुस्कान किरार ने एशिया कप चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।


देश को दिलाया सम्मान
थाईलैंड में इन दिनों एशिया कप चैम्पियनशिप चल रही है। थाईलैंड के बैंकाक में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान किरार भी हिस्सा ले रही है। मुस्कान ने चेंपियन की तरह खेलते हुए प्रतियोगिता में सीधे गोल्ड पर निशाना साधा है। उन्होंने एशिया कप चैम्पियनशिप में कम्पाउंड की व्यक्तिगत स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में उनका सामना मलेशिया की खिलाड़ी से था जिसे मुस्कान ने मुस्कान ने 139 अंक प्राप्त कर हरा दिया। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही उन्होंने देश के लिए एक स्वर्ण पदक भी जीत लिया।


अनेक बड़े खिलाडिय़ों को दी मात
प्रदेश की इस होनहार खिलाड़ी ने स्पर्धा के फाइनल तक के सफर में अनेक बड़े खिलाडिय़ों को मात दी। उन्होंने इस दौरान ताइपे, कजाकिस्तान, इंडोनेशिया की बड़ी प्लेयर को हराया। पहले मैच में मुस्कान ने 142 अंक लेकर ताइपे, प्री-क्वार्टर फाइनल में 145 अंकों के साथ कजाकिस्तान, क्वार्टरफाइनल में 147 अंकों के साथ इंडोनेशिया और सेमीफाइनल में 148 अंक लेकर मलेशिया की खिलाड़ी को हराया। देश को एक और स्वर्ण असम की प्रोमिला दायमेरी ने रिकर्व स्पर्धा में दिलाया। वहीं, उत्तर प्रदेश की मधु वेदवान और महाराष्ट्र के गौरव लाम्बे ने एक-एक कांस्य पदक जीता।


बटोर चुकी है अनेक पदक
गौरतलब है कि एशिया कप चैम्पियनशिप की इस गोल्डन सफलता के पहले भी मुस्कान अनेक प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर चुकी है। मुस्कान ने राष्ट्रीयस्तर पर तो एक के बाद एक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक पदक जीते हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर संस्कारधानी के साथ ही प्रदेशभर में खुशियों जताइ जा रहीं हैं।