जबलपुर . नए साल के पहले शहर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स फुल होने लगी हैं। एयर फेयर में उछाल आया है। जबलपुर से आने और जबलपुर से दूसरे शहर जाने का फेयर साढ़े छह हजार रुपए तक पहुंच गया है। 20 से 31 दिसम्बर तक का फेयर पांच से साढ़े छह हजार रुपए बना हुआ है। जानकारों की माने तो आने वाले पांच से सात दिन में फेयर में एकाएक उछाल आएगा। शहर के कई लोगों को नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए कई ऐसे शहर जाना हैं, जहां के लिए डुमना एयरपोर्ट से सीधी उड़ान नहीं हैं। कई फ्लायर्स विदेश यात्रा पर भी जाते हैं। कई लोगों ने पहले से फ्लाइट की बुकिंग करा ली है।
टूर एंड ट्रेवल्स संचालकों की माने तो ग्रुप में फ्लाइट्स की बुकिंग हो रही है। ऐसे में ग्रुप के कुछ सदस्यों को जहां कम फेयर देना पड़ रहा है, वहीं कुछ को अधिक फेयर चुकाना पड़ रहा है। फेयर में यह अंतर पांच सौ से एक हजार रुपए तक के बीच का है।
कहां का कितना फेयर
जानकारी के अनुसार जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलूरु, इंदौर जाने के लिए अभी पांच से छह हजार रुपए तक का फेयर देना पड़ रहा है। इन शहरों से जबलपुर आने के लिए यह फेयर साढ़े चार से साढ़े पांच हजार रुपए प्रति फ्लायर है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलूरु, इंदौर जाने के लिए अभी पांच से छह हजार रुपए तक का फेयर देना पड़ रहा है। इन शहरों से जबलपुर आने के लिए यह फेयर साढ़े चार से साढ़े पांच हजार रुपए प्रति फ्लायर है।