बता दें कि इस भर्ती में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवीं) जैसे पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो सेना में भर्ती होकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं।
पूर्व सैनिकों के युवाओं को मिलेगा मौका
इस भर्ती प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहले से सेना में भर्ती हुए सैनिकों के युवाओं को भी अवसर दिया जाएगा। इसमें विभिन्न सैनिक वर्गों को शामिल किया गया है, जैसे पूर्व सैनिक, वर्तमान सैनिक, शहीद हुए सैनिकों के परिजन, और घायल सैनिकों के परिवार के युवा। इन सभी युवाओं को तीसरी भर्ती प्रक्रिया के आधार पर सेना में भर्ती किया जाएगा।