पुलिस का कहना है कि, मृतक अनुपम शर्मा पेशे से किसान था और बीते 16 फरवरी यानी करीब दो माह से अपने घर से लापता था। परिजन द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की लगातार तलाश रही थी। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने रविवार को नाले में बोरे में भरकर पड़ी लाश के टुकड़े बरामद किये हैं। फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि, आरोपी ने इस तरह जघन्य तरीके से युवक की हत्या क्यों की।
यह भी पढ़ें- एमपी के जवान का छत्तीसगढ़ में निधन : पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज
10 टुकड़े करके नाले में फैंकी लाश
पुलिस को जब नाले में पड़े बोरे में शव के टुकड़े मिले तो वो भी हैरन रह गई। इसपर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, अनुपम से विवाद के बाद गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की, जिसके बाद आरा मशीन से अनुपम के शव के दस से अधिक टुकड़े किए, ताकि कोई उसे पहचान न सके। इसके बादसभी टुकड़ों को एक बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें- MP Corona Update : 24 घंटों में 32 संक्रमितों की पुष्टि, अब ये शहर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट
16 फरवरी से घर से लापता था अनुपम
जानकारी के अनुसार अनुपम शर्मा शहर के धनवंतरी नगर में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा था। मृतक शेयर ट्रेडिंग का काम करता था। 16 फरवरी को अनुपम घर से एक काम के सिलसिले में बाहर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने उसे कापी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला इसपर परिजन ने अनुपम की गुमशुदगी की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में भी दर्ज करा दी थी। यहां पुलिस ने 26 फरवरी को अनुपम की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।