शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज से दीक्षा लेने के बाद इशिका तनेजा ने कहा कि गुरूजी का आदेश था कि मैं जबलपुर आकर दीक्षा लूं इसलिए मैंने जबलपुर में आकर दीक्षा ली है। उन्होंने आगे कहा कि धर्म में एजुकेटेड हिन्दुओं का आना जरूरी है। अध्यात्म की राह अपनाकर मन बेहद प्रसन्न है। युवा पीढ़ी को अध्यात्म का अभ्यास होना जरूरी है। धर्म से जुड़ाव को लेकर इशिका ने कहा कि परिवर्तन काफी समय से था। बचपन से मेरी रुचि धर्म की ओर थी। युवाओं में एनर्जी है और उनके पास समय है। हम सबको धर्म के लिए काम करना जरूरी है क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं।
यह भी पढ़ें
यंग कपल के साथ बेकार मोबाइल फोन ने कर दिया बड़ा खेला…
बता दें कि इशिका तनेजा साल 2017 में ‘मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया’ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा अगर उनके फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म इंदु सरकार और वेव सीरीज हद में अभिनय किया है।