प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर के खमरिया में स्थित आयुध निर्माणी के लॉन्ग प्रूफ रेंज में टेंक-90 की टेस्टिंग का काम चल रहा था। टेस्टिंग में शामिल अफसरों की निगरानी में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जैसे ही टी – 90 टैंक से गोला फायर किया, तभी अचानक ही फायर मिस होते हुए रिवर्स हो गया, जिसके चलते 22 किलो का गोला रेंज में पिछली तरफ लगे पेड़ को फाड़ते हुए दीवार पर बैठे कर्मचारी श्याम कुमार के पैर से जाकर टकरा गया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में कर्मचारी को अन्य चोटें तो आई ही हैं पर उसका पैर सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- भाजपा की विकास यात्रा में बार बालाओं के डांस का सहारा, नेताजी ने भी जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
गंभीर हालत में कर्मचारी का इलाज जारी
हादसे के बाद कर्मचारी श्याम कुमार को आनन – फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि गोला करीब 22 किलो वजनी था। आपको बता दें कि, भारतीय सेना को सौंपने से पहले हथियारों के साथ साथ संबंधित टैंक्स को रेंज में टेस्ट किया जाता है।