scriptमध्यप्रदेश हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने किया नोटिस जारी, जानें प्रदेश की छह महिला जजों की बर्खास्तगी का पूरा मामला | 6 women judge dismissel case supreme court issued notice to high court jabalpur | Patrika News
जबलपुर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने किया नोटिस जारी, जानें प्रदेश की छह महिला जजों की बर्खास्तगी का पूरा मामला

मध्यप्रदेश की छह महिला जजों की बर्खास्तगी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को नोटिस जारी कर दो फरवरी तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है….यहां पढ़ें पूरा मामला

जबलपुरJan 13, 2024 / 08:10 am

Sanjana Kumar

supreme_court_issued_notice_to_jabalpur_high_court_in_six_women_jaudges_dismissel_case_-_copy.jpg

मध्यप्रदेश की छह महिला जजों की बर्खास्तगी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को नोटिस जारी कर दो फरवरी तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है। इन सभी की जून 2023 में सेवाकाल असंतोषजनक पाते हुए सेवा से हटा दिया गया था।

 

 

गौरतलब है कि उमरिया में पदस्थ रहीं जज सरिता चौधरी, रीवा से रचना अतुलकर जोशी, इंदौर से प्रिया शर्मा, मुरैना से सोनाक्षी जोशी, टीकमगढ़ से अदिति शर्मा और टिमरिनी से ज्योति बरकड़े को बर्खास्त कर दिया गया था। इनमें से बर्खास्त एक जज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सेवा समाप्ति के आदेश को चुनौती देते हुए बहाली का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सहायता के लिए अधिवक्ता गौरव अग्रवाल को एमिकस क्यूरी नियुक्ति किया है।

 

मातृत्व अवकाश को भी मूल्यांकन से जोड़ा गया

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उनके मातृत्व और बाल देखभाल के अवकाश की अवधि को भी मूल्याकंन में शामिल किया गया। यह मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है। चार साल तक बेदाग सेवा रिकॉर्ड होने और उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी या अवलोकन किए बिना, उसे बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अवैध रूप से समाप्त कर दिया गया था। उन्होंने दलील दी कि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। यह भी बताया गया कि उनके जिला प्रधान और सत्र न्यायाधीश द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में बी केटेगरी में रखे जाने के बाद भी सेवा से हटा दिया गया।

Hindi News / Jabalpur / मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने किया नोटिस जारी, जानें प्रदेश की छह महिला जजों की बर्खास्तगी का पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो