बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद शनिवार रात से ही देशभर में जश्न का माहौल है। कहीं नाचते गाते तो कही आतिशबाजी करके लोग जीत की खशी मनाते नजर आ रहे हैं। रविवार को इसी जीत का जश्न बधैया मोहल्ले में रहने वाले कुछ बच्चे दुर्गा मंदिर के पास बम फोड़कर मना रहे थे। जीत की खुमारी में डूबे ये बच्चे बम फोड़ने से पहले उसपर स्टील का गिलास रख थे। जब बच्चों ने बम के ऊपर स्टील का गिलास रखकर फोड़ा, तभी तेज धमाके के साथ स्टील का गिलास फट गया और उसके टुकड़े चारों ओर फेल गए। इन्हीं में से एक टुकड़ा पास में खड़े बच्चे के पेट में जा घुसा। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- अमरगढ़ वॉटर फॉल घूमने आ रहे हैं तो सावधान! दूसरे दिन मिला युवक का शव, 3 साल में हो चुकी यहां 6 मौतें