जबलपुर

3 दिन बाद होने वाली थी शादी, प्रेमी का हाथ थामकर ट्रेन के सामने लगा दी छलांग

ट्रेन के सामने कूदकर युवक-युवती ने की खुदकुशी..घरवाले दोनों की शादी के लिए नहीं थे तैयार..दूसरी जगह हो रही थी युवती की शादी..

जबलपुरJun 03, 2021 / 07:06 pm

Shailendra Sharma

,,

जबलपुर. जबलपुर में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना गोसलपुर से झांझाबंधा-जुझारी के बीच के रेलवे ट्रैक की है। दोनों के शव क्षत विक्षत हालत में रेलवे ट्रेक पर मिले हैं। युवती की पहचान झांझाबंधा निवासी ऊषा दाहिया उम्र 19 साल और युवक की पहचान आल्गोड़ा निवासी दुर्गेश बर्मन उम्र 22 साल के तौर पर हुई है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे। इतना ही नहीं लड़की के परिजन ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और तीन दिन बाद 6 जून को युवती की शादी होनी थी। लेकिन जुदा होने से पहले दोनों ने जान दे दी।

ये भी पढ़ें- विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी अश्लील फोटो, मच गया बवाल

जुदा होने से पहले दे दी जान..
घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है जब गोसलपुर पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की तो दोनों की शिनाख्त हुई। बताया जा रहा है युवती उषा और युवक दुर्गेश एक दूसरे से प्यार करना चाहते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे। उषा के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और 6 जून को उसकी शादी होनी थी। सुबह उषा घरवालों को चाय पिलाकर काम का बहाना बनाकर घर से निकली थी। उषा का ननिहाल युवक दुर्गेश के गांव आल्गोड़ा में है और यहीं पर दोनों की पहचान हुई थी जो कि धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

ये भी पढ़ें- सुलझी या उलझी हत्याकांड की गुत्थी, जानिए पूरा मामला

love4.png

ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
संभवत: घर से निकलकर उषा प्रेमी दुर्गेश से मिलने गई होगी और दोनों ने एक साथ जी न पाने के कारण मरने का फैसला किया होगा। वहीं दूसरी तरफ घर पर उषा के नजर न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे और पुलिस को भी सूचना दी थी। इसी बीच रेलवे ट्रैकमैन ने युवक-युवती के ट्रेन से कटने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के परिजन को मौके पर बुलाया तो युवती की शिनाख्त हुई। इसके कुछ देर बाद ही युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- कुएं में गिरे तेंदुए को खाट पर बैठाकर निकाला बाहर

Hindi News / Jabalpur / 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, प्रेमी का हाथ थामकर ट्रेन के सामने लगा दी छलांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.