ये भी पढ़ें- विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी अश्लील फोटो, मच गया बवाल
जुदा होने से पहले दे दी जान..
घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है जब गोसलपुर पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की तो दोनों की शिनाख्त हुई। बताया जा रहा है युवती उषा और युवक दुर्गेश एक दूसरे से प्यार करना चाहते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे। उषा के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और 6 जून को उसकी शादी होनी थी। सुबह उषा घरवालों को चाय पिलाकर काम का बहाना बनाकर घर से निकली थी। उषा का ननिहाल युवक दुर्गेश के गांव आल्गोड़ा में है और यहीं पर दोनों की पहचान हुई थी जो कि धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
ये भी पढ़ें- सुलझी या उलझी हत्याकांड की गुत्थी, जानिए पूरा मामला
ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
संभवत: घर से निकलकर उषा प्रेमी दुर्गेश से मिलने गई होगी और दोनों ने एक साथ जी न पाने के कारण मरने का फैसला किया होगा। वहीं दूसरी तरफ घर पर उषा के नजर न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे और पुलिस को भी सूचना दी थी। इसी बीच रेलवे ट्रैकमैन ने युवक-युवती के ट्रेन से कटने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के परिजन को मौके पर बुलाया तो युवती की शिनाख्त हुई। इसके कुछ देर बाद ही युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- कुएं में गिरे तेंदुए को खाट पर बैठाकर निकाला बाहर