22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2024 Indian general election: भाजपा के कद्दावर पाटन विधायक विश्नोई पोस्टर से गायब

2024 Indian general election: भाजपा के कद्दावर पाटन विधायक विश्नोई पोस्टर से गायब  

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MLA Vishnoi

2024 Indian general election

जबलपुर. भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष दुबे के लोकसभा प्रत्याशी घोषित होते ही पाटन विधानसभा में उठापटक शुरू हो गई है। पाटन विधायक अजय विश्नोई के तंज के बाद अब दुबे के समर्थकों के पोस्टर से विधायक गायब हैं।

प्रत्याशी आशीष के समर्थकों ने लगाया है पोस्टर

लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के समर्थन में पोस्टर पाटन विधानसभा क्षेत्र के मझौली व दूसरी जगहों पर लगाए गए हैं। इनमें मित्रगण मंडल मझौली लिखा है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय व राज्य से लेकर सम्भाग के नेताओं के फोटो लगे हुए हैं। पार्टी के प्रति आभार जताया गया है। लेकिन, पोस्टर में स्थानीय विधायक विश्नोई का फोटो नहीं होने को उनके बयान से जोडकऱ देखा जा रहा है। विश्नोई ने टिकट घोषणा के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था कि उनके विधानसभा चुनाव में आशीष ने पार्टी के खिलाफ काम किया था, यह उन्हें भूलना होगा। पार्टी को जिताने के लिए मैदान में उतरना होगा।

पता है फोटो क्यों नहीं लगी
इस पर प्रतिक्रिया में पूर्व मंत्री व विधायक विश्नोई ने कहा कि उनकी फोटो पोस्टर में क्यों नहीं है, यह सबको पता है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में जो लिखा था उस पर कायम हैं। वहीं, लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। विश्नोई पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वो जल्दी स्वस्थ होकर आएं और पार्टी को मजबूत करें।