जबलपुर। नवरात्र मेले में उमडऩे वाली भारी भीड़ के चलते मैहर स्टेशन पर 18 जोड़ा ट्रेनों को अस्थाई हॉल्ट देने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए ठहरेंगी। सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्त मैहर में इस अवधि के दौरान एक्स्ट्रा टिकट विंडो खोली जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं अतिरिक्त रेल कर्मचारियों के साथ ही आरपीएफ व जीआरपी अमले का बल भी तैनात किया जा रहा है। जबलपुर-चित्रकूट के बीच मेला स्पेशल 8 से नवरात्र पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर से चित्रकूटधाम तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी मैहर होकर चलेगी। मेला स्पेशल गाड़ी 01703/01704 आठ से 22 अप्रैल तक चलेगी। 16 कोच की यह ट्रेन जबलपुर से रोज सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर सुबह 11.50 बजे ओहान पहुंचेगी। वापसी में ओहान से दोपहर पौने दो बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे जबलपुर आएगी। ट्रेन को अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, स्लीमनाबाद, निवार, कटनी, पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, ऊंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटेहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुंडी, बारामाफी, बांसा पहाड में स्टॉपेज दिया गया है। इन ट्रेनों का अस्थाई स्टॉप नवरात्र के दौरान अस्थाई स्टॉप के लिए 11045/11046, 11055/11056, 11059/11060, 11067/11068, 12167/12168, 12295/12296, 12669/12670, 12791/12792, 15267/15268, 18609/18610, 19049/19050, 22131/22132, 18205/18206, 18201/18202, 11037/11038, 12577/12578, 19051/19052, 17609/17610 ट्रेनों को हरी झंडी मिली है।