विभु यादव ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने मां-पिता को इस घटना से पूरी तरह से मुक्त किया है। उसने अपने मां-पिता के साथ ही किसी अन्य को भी सुसाइड के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पत्र में माता-पिता को अच्छा बताया है।
बता दें कि बरगी विधायक के बेटे विभु ने अपनी कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या की है। कांग्रेस विधायक के बेटे की मौत की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। विधायक के घर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। विधायक व पूर्व मंत्री तरुण भानोत और विनय सक्सेना भी अस्पताल होते विधायक के घर पहुंचे। उधर पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि विभु ने ऐसा क्यों किया।
विभु ने घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी है। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर उसके कमरे की ओर भागे। लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, ऐसे में परिवारजनों से जैसे-तैसे दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख कर अवाक रह गए। विभु खून से लतपथ हाल में पड़ा मिला। परिजन उसे लेकर आनन-फानन नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर अथक प्रयास के बाद भी विधायक के बेटे को बचा नहीं सके।
इस घटना से विधायक संजय यादव समेत परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। कोई कुछ समझ ही नहीं पा रहा कि बेटे ने ऐसा क्यों किया। फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।