जबलपुर

जबलपुर में आरएसएस के 14 स्वयंसेवक सहित 43 नए संक्रमित, कोरोना से फिर एक की मौत

जिले में पॉजिटिव 779, सक्रमितों में सात दिन की बच्ची और एक इंजीनियर भी शामिल
 
 

जबलपुरJul 19, 2020 / 10:42 am

Lalit kostha

rss jabalpur

जबलपुर। शहर में हाईप्रोफाइल शादी के बाद फैला कोरोना का संक्रमण अब कहर बरपा रहा है। शनिवार को रांझी निवासी 71 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई। वृद्ध ने गुरुवार को उपचार के लिए नागपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

वहीं कोरोना का संक्रमण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय तक पहुंच गया है। राइट टाउन स्थित कार्यालय से जुड़े 14 स्वयं सेवक कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने राइट टाउन स्थित संगठन के कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है।
अलग-अलग लैब से शनिवार को आई रिपोर्ट में 43 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें सात दिन की बच्ची, इंजीनियर सहित पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आए कई व्यक्तिशामिल हैं। नए संक्रमितों में होटल गुलजार में हाईप्रोफाइल शादी में शामिल होने के बाद पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तिभी हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 779 हो गई है। इनमें से 457 स्वस्थ हो चुके हैं। 18 संक्रमित की मृत्यु हुई है।

प्रदेश में 22,000 के करीब पॉजिटिव

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण रविवार को प्रदेश में फिर टोटल लॉकडाउन रहेगा। अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की हालत फिर बिगड़ गई। पुलिस मुख्यालय में सीआईडी में पदस्थ डीएसपी शनिवार सुबह कोरोनो से मौत हो गई। प्रदेश में अब कुल 21763 मरीज हो चुके हैं। एक्टिव केस 6193 हैं। इंदौर में 129 नए केस के साथ मामले बढकऱ 6035 पर पहुंच गए। चार मौतों की भी पुष्टि हुई।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में आरएसएस के 14 स्वयंसेवक सहित 43 नए संक्रमित, कोरोना से फिर एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.