इटारसी। रेलवे ने मुंबई और हैदराबाद जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को 15 जुलाई तक निरस्त कर दिया हैं। ये ट्रेनें महाराष्ट्र से यूपी के बीच भोपाल, जबलपुर, इटारसी, खंडवा होकर जाती है।
पमरे भोपाल मंडल के रेलवे के पीआरओ सुबेदार सिंह ने बताया कि कानपुर जिले के भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर और पामा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को डबल करने का काम चल रहा है। दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह यात्रा करने से पहले एक बार ट्रेन शेड्यूल अवश्य देख लें या 139 पर पूछताछ कर लें।
इन तारीखों में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
एर्नाकुलम व राप्तीसागर एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी
कानपुर के पास इंटरलाकिंग कार्य में ब्लॉक लेने से रेलवे ने एर्नाकुलम व राप्तीसागर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर 4 व 7 जुलाई को व ट्रेन 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम 7 व 9 जुलाई को बदले हुए मार्ग कानपुर सेंट्रल – इटावा- भिंड- ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी। वहीं ट्रेन 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जक्शंन 9 व 12 जुलाई को, ट्रेन 16094 लखनऊ – चेन्नई सेंट्रल ए सप्रेस 11 व 14 जुलाई को और ट्रेन 12511 गोरखपुर- कोचुवेली राप्तीसागर 7, 8, 10, व 14 जुलाई को बदले हुए मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई -ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला- इटावा-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलेगी।