इटारसी

धरती के बिल्कुल नजदीक आया सबसे बड़ा ग्रह, आसमान में दो दिन दिखेगा गजब का नजारा

The largest planet Jupiter सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जूपिटर यानि गुरु या बृहस्पति, इन दिनों धरती के बिल्कुल नजदीक आ गया है।

इटारसीDec 06, 2024 / 06:36 pm

deepak deewan

The largest planet Jupiter

सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जूपिटर यानि गुरु या बृहस्पति, इन दिनों धरती के बिल्कुल नजदीक आ गया है। आसमान में दो दिनों तक बृहस्पति, पृथ्वी और सूर्य एक सरल रेखा में होंगे। ऐसे में आकाश में बेहद खास खगोलीय नजारा दिखाई देगा। यह गजब का नजारा शुक्रवार एवं शनिवार की शाम को दिखाई देगा। बृहस्पति इस साल के लिए पृथ्वी के सबसे नजदीक आकर सबसे तेज चमक के साथ अपेक्षाकृत बड़ा दिखाई देगा।
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जूपिटर यानि बृहस्पति शुक्रवार को इस साल के लिये पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इस घटना को जूपिटर एट पेरिजी कहते हैं। इस समय जूपिटर की पृथ्वी से दूरी लगभग 61 करोड़ 17 लाख 61 हजार किमी होगी।
जूपिटर यानि बृहस्पति पृथ्वी के सबसे पास होने के कारण सबसे अधिक चमकीला और अपेक्षाकृत बड़ा भी दिखाई देगा। इस तरह गुरुदर्शन का यह सबसे अच्छा अवसर होगा।

यह भी पढ़ें: Salary Hike – एमपी में वेतन वृद्धि पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 17 सौ से 25 सौ रुपए तक का होगा लाभ
यह भी पढ़ें: पर्ची में कैसे बता देते लोगों की समस्याएं और निदान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद खोला राज

विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के अनुसार इस घटना के अगले दिन यानि शनिवार 7 दिसंबर को जूपिटर एट अपोजीशन की खगोलीय घटना होने जा रही है। इसमें सूर्य की परिक्रमा करती हुई पृथ्वी इस स्थिति में आ जायेगी कि पृथ्वी के एक ओर सूर्य होगा तो दूसरी ओर जूपिटर यानि बृहस्पति। इस तरह बृहस्पति, पृथ्वी और सूर्य एक सरल रेखा में होंगे।
सारिका घारू ने बताया कि आप जूपिटर को शाम को चमकते हुए पूर्व दिशा में देख सकते हैं। अगर आप टेलिस्कोप से देखेंगे तो इसकी डिस्क की पटिटकाओं तथा इसके मून को भी देख पाएंगे। इस घटना के समय बृहस्पति माइनस 2.8 के मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा।
बता दें कि बृहस्पति यानि गुरू इस समय आकाश में वृषभ तारामंडल में है। यह शाम को उदित होने के बाद रात भर आकाश में रहकर मध्यरात्रि में सिर के ठीक उपर होगा तथा सुबह पश्चिम में अस्त हो जाएगा।

Hindi News / Itarsi / धरती के बिल्कुल नजदीक आया सबसे बड़ा ग्रह, आसमान में दो दिन दिखेगा गजब का नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.