scriptहॉस्पिटल के वॉशरूम में सांप, सर्प विशेषज्ञ पर किया बार-बार अटैक, देखें वीडियो | Snake tries Attacked on Expert in Hospital Washroon Finally Caught | Patrika News
इटारसी

हॉस्पिटल के वॉशरूम में सांप, सर्प विशेषज्ञ पर किया बार-बार अटैक, देखें वीडियो

इटारसी के सरकारी अस्पताल के वॉशरूम में सांप निकलने से मचा हड़कंप….

इटारसीNov 15, 2022 / 04:42 pm

Shailendra Sharma

हॉस्पिटल के वॉशरूम में सांप, सर्प विशेषज्ञ पर किया बार-बार अटैक, देखें वीडियो

हॉस्पिटल के वॉशरूम में सांप, सर्प विशेषज्ञ पर किया बार-बार अटैक, देखें वीडियो

नर्मदापुरम/इटारसी. नर्मदापुरम जिले के इटारसी के सरकारी अस्पताल में बीती रात सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही अस्पताल में सांप निकलने का पता अस्पताल के स्टाफ, अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजन को लगी तो वो भयभीत हो गए। सांप अस्पताल के वॉशरूम में निकला था। सांप निकलने की सूचना रात में ही सर्प विशेषज्ञ को दी गई जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में सांप को पकड़कर अपने साथ ले गए। सांप के पकड़े जाने के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। अस्पताल में सांप के रेस्क्यू का लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डिलेवरी वार्ड के वॉशरूम में निकला सांप
घटना सोमवार रात करीब 11.30 बजे की है जब अस्पताल के डिलेवरी वार्ड के वॉशरूम में सांप नजर आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। वॉशरूम में सांप निकलने की सूचना मिलते ही सर्प मित्र अभिजीत मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद अस्पताल में मौजूद स्टाफ व मरीज व उनके परिजन ने राहत की सांस ली। जिस वक्त सर्प मित्र अभिजीत सांप को पकड़ रहे थे तब मौके पर मौजूद किसी शख्स ने सांप के रेस्क्यू का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

https://youtu.be/Zi791_cqeGg

सर्प मित्र को काटने बार-बार उछला सांप
वार्ड रूम के वॉशरूम में निकले सांप के रेस्क्यू का जो वीडियो सामने आया है उसमें सांप उछलकर सर्प मित्र पर दो से तीन बार अटैक करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। हालांकि वो सर्प मित्र को काट पाता इससे पहले सर्प मित्र अभिजीत ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सर्प मित्र अभिजीत का कहना है कि सांप की लंबाई करीब दो से ढाई फीट थी और वो पनिहारा प्रजाति का है जो मेढ़क का शिकार करके बैठा हुआ था।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fidgr

Hindi News / Itarsi / हॉस्पिटल के वॉशरूम में सांप, सर्प विशेषज्ञ पर किया बार-बार अटैक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो