घटना सोमवार रात करीब 11.30 बजे की है जब अस्पताल के डिलेवरी वार्ड के वॉशरूम में सांप नजर आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। वॉशरूम में सांप निकलने की सूचना मिलते ही सर्प मित्र अभिजीत मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद अस्पताल में मौजूद स्टाफ व मरीज व उनके परिजन ने राहत की सांस ली। जिस वक्त सर्प मित्र अभिजीत सांप को पकड़ रहे थे तब मौके पर मौजूद किसी शख्स ने सांप के रेस्क्यू का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सर्प मित्र को काटने बार-बार उछला सांप
वार्ड रूम के वॉशरूम में निकले सांप के रेस्क्यू का जो वीडियो सामने आया है उसमें सांप उछलकर सर्प मित्र पर दो से तीन बार अटैक करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। हालांकि वो सर्प मित्र को काट पाता इससे पहले सर्प मित्र अभिजीत ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सर्प मित्र अभिजीत का कहना है कि सांप की लंबाई करीब दो से ढाई फीट थी और वो पनिहारा प्रजाति का है जो मेढ़क का शिकार करके बैठा हुआ था।
देखें वीडियो-