इटारसी

रेलवे के ईसीसी सोसाइटी के चुनाव 26 को, रेल संगठनों ने झोंकी ताकत

8-8 प्रत्याशी मैदान में उतारकर चुनाव को बनाया त्रिकोणीय, यूनियन ने की द्वार सभा, संघ ने निकाली पदयात्रा

इटारसीJun 19, 2024 / 08:49 pm

Manoj Kundoo

रेलवे के ईसीसी सोसाइटी के चुनाव 26 को, रेल संगठनों ने झोंकी ताकत

8-8 प्रत्याशी मैदान में उतारकर चुनाव को बनाया त्रिकोणीय, यूनियन ने की द्वार सभा, संघ ने निकाली पदयात्रा

इटारसी. रेलवे के ईसीसी सोसाइटी के चुनाव 26 जून को है। वोटिंग को कुछ दिन दिन शेष बचे हैं। जीत को लेकर रेलकर्मियों यूनियनों में जमकर प्रचार जारी है। इटारसी से कुल 8 डेलिगेट्स चुने जाने हैं। चुनाव में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्ल्यूसीआरईयू), वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डब्ल्यूसीआरएमएस) और पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (पीएमआरकेपी) ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं।
बुधवार को डब्ल्यूसीईआरयू के ज़ोनल अध्यक्ष सह मण्डल सचिव टीके गौतम और ओबीसी एसोसिएशन के मंडल सचिव पप्पु यादय के इटारसी आगमन पर यूनियन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दोनों रेल कर्मचारी के नेताओं द्वारा मुख्य शाख प्रांगण में ईसीसी बैंक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद चुनाव प्रभारी वीएसएन यादव द्वारा डीजल शेड, एसी शेड, सीएंडडब्ल्यू सिक लाइन, स्टेशन परिक्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए द्वार सभा की गई। जिसमें कर्मचारियों को आगामी होने वाली ईसीसी बैंक के चुनाव में संयुक्त पैनल के आठों उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से जुड़ी समस्यों के लिए कर्मचारियो से सीधा संवाद भी किया।द्वार सभा में में जोनल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल अध्यक्ष आरके यादव, सहायक महामंत्री अमित सिंह, सरताज, शरीफखान, एसबीएफ सदस्य दीपक कुमार, राम स्वरूप मेहतो, वकील सिंह, नितिन श्रीवास, अनिल अमरोही, संदीप यादव, राहुल सोनी, जीतू केवट, तोसीब खान, शेख जावेद, मुबारक अली, सज्जन यादव, मनोज रायकवार, ललित रघुवंशी, प्रदीप प्रजापति, भूषण कनोजिया, पंकज गुप्ता, अमरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

मजदूर संघ ने निकाली परिवर्तन यात्रा-

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ और ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ईसीसी सोसाइटी के चुनाव को लेकर परिवर्तन पदयात्रा मंगलवार को निकाली गई। न्यूयार्ड से दोपहर 3.45 पर पदयात्रा प्रारंभ हुई जो डीजल शेड, बिजली ऑफिस, एसी शेड होते हुए स्टेशन आरक्षण कार्यालय के सामने समाप्त हुई। पदयात्रा में तिरंगा झंडा यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय व प्रशासनिक शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल व मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी शामिल रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Itarsi / रेलवे के ईसीसी सोसाइटी के चुनाव 26 को, रेल संगठनों ने झोंकी ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.