रेलवे स्टेशन इटारसी में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया
इटारसी. रेलवे स्टेशन इटारसी में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। रानी कमलापति से चलकर इटारसी होते हुए सहरसा जा रही स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा शाम 6.30 बजे हुआ। रानीकमलापति स्टेशन से चलकर 01663 स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन आ रही थी। प्लेटफार्म नंबर 2 में ट्रेन जा रही थी। इसी दौरान उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल दोनों पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।रोलर और सेंसर खराब होने से लिफ्ट में लगा ताला, यात्री हो रहे परेशान
प्रदेश के बड़े रेलवे जंक्शन में शामिल इटारसी पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया एस्केलेटर और लिफ्ट बंद है। महीने में 10 से 15 दिन ऐसा नजारा देखना आम हो गया है। प्रमुख लिफ्ट पिछले तीन दिन से बंद पड़ी है, वहीं एस्केलेटर को भी निर्माण कार्य की वजह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को सीढिय़ों से चढकऱ फुट ओवरब्रिज के सहारे प्लेटफार्म पर आना-जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले लिफ्ट को ऊपर नीचे करने वाला बॉयर घिस गया था। ऐसे में हादसा होने का अंदेशा था। इसी वजह से लिफ्ट को बंद कर दिया गया था। लिफ्ट खराब होने और एस्केलेटर बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सीनियर सिटीजन और विकलांग यात्रियों को करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों में सुधार कर यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। रेलवे स्टेशन के प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार पटैल ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से एस्केलेटर बंद है। लिफ्ट का रोलर और सेंटर खराब हो गया है। इसी वजह से उसे बंद किया गया है। जल्दी ही गड़बड़ी को सुधारकर लिफ्ट चालू कराएंगे। अहमदाबाद से आता है सामान- रेलवे स्टेशन पर लगी लिफ्ट का सामान अहमदाबाद से आता है। यही वजह है जब भी लिफ्ट में खराबी आती है, उसे सुधारने में समय लग जाता है। इससे पहले लिफ्ट को ऊपर नीचे करने वाला बॉयर घिस गया था। जिसे अहमदाबाद से बुलवाया गया था। इस बार भी लिफ्ट का रोलर और सेंसर अहमदाबाद से आ रहा है। जिसमें समय लग रहा है। बंद कर दिया एस्केलेटर- रेलवे स्टेशन में अमृत योजना के तहत शुरू किए गए काम की वजह से एस्केलेटर को बंद कर दिया गया है। दरअसल एस्केलेटर पुराने जीआरपी थाने के पास बनाया गया था। निर्माण कार्य इसी क्षेत्र से शुरू किया गया। इसी वजह से एस्केलेटर को बंद कर दिया गया है। यात्री संतोष चौरे, सोनू पटैल ने कहा कि स्टेशन की लिफ्ट आए दिन खराब हो जाती है। जिससे परेशान होना पड़ता है। 29.9 करोड़ रुपए से इटारसी स्टेशन का होगा पुनर्विकास- इटारसी रेलवे स्टेशन को 29.9 करोड़ की अनुमानित लागत से अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर री-डेवलप किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों की बात करें तो इनमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा शामिल हैं। योजना के तहत चयनित स्टेशनों की बिल्डिंग का रेनोवेशन और स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, एंट्री और एग्जिट का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें नई सडक़ें, पैदल पथ, पार्किंग और सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। एक नजर रेलवे स्टेशन पर- -इटारसी रेलवे स्टेशन पर 7 प्लेटफार्म -रोजाना 165 ट्रेनों की आवाजाही -प्रतिदिन करीब 20 से 25 हजार यात्री इटारसी से आना-जाना करते हैं। -सभी ट्रेनों में करीब तीन लाख यात्री रोजाना आवाजाही करते हैं। इनका कहना है… लिफ्ट का रोलर और सेंसर खराब हो गया है। इसी वजह से लिफ्ट बंद है। जल्दी ही मेंटनेंस कराकर लिफ्ट चालू कराएंगे। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। -अजय कुमार पटेल, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक इटारसी