scriptसेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 933.30 फुट और तवा डेम का 1108.70 फुट हुआ जलस्तर | Narmada water level at Sethani Ghat at 933.30 feet and Tawa Dam 1108 | Patrika News
इटारसी

सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 933.30 फुट और तवा डेम का 1108.70 फुट हुआ जलस्तर

संभाग में नदियों और जलाशयों के जलस्तर में हुआ सुधार

इटारसीJul 04, 2019 / 09:17 pm

Rahul Saran

narmada river

narmada river

होशंगाबाद। भीषण गर्मी में सूख चुके संभाग के aनदी और जलाशयों में अब जलस्तर बढऩे लगा है। मानसून की सक्रियता के कारण बेनूर हो गए नदी और तालाब अब पानी से भरे दिखने लगे हैं। संभाग के तीनों ही जिलों में अच्छी बारिश होने के कारण वहां सूख चुके नदी और तालाबों में रंगत नजर आने लगी है। संभाग के जल स्रोतों में पानी आने का फायदा सूख चुके बोरवेल और जेटपंपों को मिलेगा जिससे वे फिर से चालू हो सकेंगे।
—–
कहां क्या स्थिति
अच्छी बारिश के कारण होशंगाबाद में नर्मदा और तवा डेम के जलस्तर में वृद्धि हुई है। होशंगाबाद में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 934.90 फुट दर्ज हुआ है। वहीं इटारसी के तवा डेम में पानी का लेवल 1109.90 फुट हो गया है। इसी तरह बारना डेम का जलस्तर 337.48 मीटर दर्ज किया गया है। इसी तरह हरदा की अजनाल नदी में भी करीब २ फुट पानी का लेवल बढ़ा है। बैतूल जिले की ताप्ती,माचना, पूर्णा और बेल नदी में भी जलस्तर बढ़ा है। बैतूल जिले के सतपुड़ा डेम में करीब २ फुट पानी बढ़ा है। गर्मी में सतपुड़ा डेम का लेवल १४२४.४५ फुट था जो अब बढ़कर १४२६.५० फुट हो गया है।
—–
अब तक बारिश की स्थिति
भू अभिलेख शाखा के अनुसार १ जून २०१९ से ४ जुलाई २०१९ तक होशंगाबाद में १०९.८, सिवनी मालवा में१३८, इटारसी में ६८.२, बाबई में १०५, सोहागपुर में २२४.५, पिपरिया में १६६.२, बनखेड़ी में २१८.८, पचमढ़ी में १७० और डोलरिया तहसील में कुल ९४.६ मिमी बारिश हुई है। १ जून से अभी तक कुल १४३.९ मिमी बारिश हुई है जबकि गत वर्ष २०१८ में इसी अवधि में १४८.४ मिमी बारिश हो गई थी।
———
किसने क्या कहा
इस बार मानसून भले ही थोड़ा देर से आया है मगर उसकी सक्रियता अच्छी रहने की उम्मीद है। पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छी बारिश के आसार हैं जिससे जलस्रोतों में भी जलराशि बढ़ेगी।
डीएस गौर, मौसम विशेषज्ञ

Hindi News / Itarsi / सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 933.30 फुट और तवा डेम का 1108.70 फुट हुआ जलस्तर

ट्रेंडिंग वीडियो