itarsi, nagarpalika, jain society, kirti stambh, bhoomipoojan, protest, parshad
इटारसी। न्यास कॉलोनी बाईपास मार्ग पर महावीर जैन चौराहे के बीचों बीच सड़क पर प्रस्तावित जैन समाज के कीर्ति स्तंभ निर्माण से पहले ही विवाद की चिंगारी सुलग गई है। यहां आपको बता दें कि जैन समाज के कार्यक्रम में नपा ने इस चौराहे पर कीर्ति स्तंभ निर्माण का आश्वासन दिया था। रविवार को जैन समाज यहां भूमिपूजन समारोह आयोजित करने की तैयारी में है। इससे पहले अचानक बीच रोड पर खुदाई होने से मामला विवादों में आ गया है। खुद पार्षद कुलदीप रावत ने इस मामले में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जिस जगह खुदाई हुई है, वह बीच चौराहे की सड़क है, यदि यहां निर्माण होगा तो ट्रेफिक बाधित होगा। रावत ने कहा कि निर्माण में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन स्तंभ साइड में खाली जगह पर बनाया जाए। रात में आने वाले वाहन चौराहे की वजह से हादसे का शिकार भी हो सकते हैं, इस मामले में सड़क सुरक्षा के नियमों का
ध्यान रखना चाहिए। कॉलोनी के लोगों की आपत्ति जगह चयन को लेकर है, चूंकि बीच सड़क पर खुदाई की जा रही है, यदि यहां निर्माण हुआ तो चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार होंगे।
साइड में बने स्तंभ
शनिवार को बीच चौराहे पर एक ठेेकेदार ने खुदाई की है, बताया गया कि यहां कीर्ति स्तंभ बना रहे हैं। नपा के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। इस तरह चौराहे पर स्तंभ निर्माण से यातायात बाधित होगा। बीच सड़क पर स्तंभ निर्माण नहीं होने देंगे। कीर्ति स्तंभ बनाना ही है तो जिस तरह सरदार पटेल की प्रतिमा लगी है उस तरह बीच वाली जगह पर बना लें।
कुलदीप रावत, पार्षद वार्ड 13
जांच कराएंगे
मुझे भी इस संबंध में शिकायत मिली है, मैंने अधिकारियों को मौके पर जांच हेतु भेजा है, किसकी अनुमति से निर्माण हो रहा है, इसकी जानकारी ली जाएगी। नियमानुसार ही
काम होने दिया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ।
जैन समाज ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिससे लोगों को परेशानी हो। कीर्ति स्तंभ पीछे की तरफ ही बनाया जाएगा। हो सकता है कि भूमिपूजन के लिए वहां खुदाई कर दी गई हो।
दीपक जैन, अध्यक्ष आदिनाथ जैन
मंदिर